... खबर चुनावी:-बृजेश साहू के समर्थन में जेडीयू के शिवशंकर साहू ने लिया नामाँकन वापस। कहा- बृजेश शहर व समाज के गौरव..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर चुनावी:-बृजेश साहू के समर्थन में जेडीयू के शिवशंकर साहू ने लिया नामाँकन वापस। कहा- बृजेश शहर व समाज के गौरव..


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के बिलासपुर विधायक प्रत्याशी बृजेश साहू के समर्थन में जेडीयू पार्टी प्रत्याशी शिव शंकर साहू ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। 


उन्होंने बताया कि बृजेश साहू मिलनसार, समाजसेवी और समाज के गौरव हैं,उनके नेतृत्व में शहर का विकास संभव है। लिहाज़ा उनके समर्थन में नामांकन वापस लेने व उन्हें पूर्ण समर्थन देकर जीत दिलाने का निर्णय उन्होंने लिया है। 

उन्होंने कहा कि बिलासपुर को बृजेश साहू जैसे स्वच्छ छवि वाले जननेता की ज़रूरत है। जो छत्तीसगढ़ का असली माटीपुत्र है एवं पिछड़ा वर्ग, अजा, अजजा और सामान्य वर्ग सभी को साथ लेकर उनके विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। 

पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी व उनका सपना है कि बिलासपुर का विकास रायपुर के समकक्ष हो। लिहाज़ा उनके सपने को पूरा करने उन्होंने समर्थन देकर जीत दिलाने का प्रण लिया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट