... छठ मईया के आशीर्वाद के साथ अब वक्त बदलेगा और एक अच्छा वातावरण बिलासपुर में आएगा- शैलेश पांडेय

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


छठ मईया के आशीर्वाद के साथ अब वक्त बदलेगा और एक अच्छा वातावरण बिलासपुर में आएगा- शैलेश पांडेय



बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)बिलासपुर विधानसभा के काँग्रेस विधायक प्रत्याशी शैलेश पांडेय छठ महापर्व पर छठ घाट पहुँचे। यहां उन्होंने उदीयमान सूर्य को नमन कर शहर, प्रदेश व देश के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।


श्री पांडेय ने इस दौरान इशारों ही इशारों में शहर की बदहाली को लेकर सत्ता के नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वक्त बदलाव का है और बदले वक्त के साथ सभी का कल्याण हो। कुछ वक्त ऐसे होते हैं जो लोगों को परेशान करते हैं लेकिन अब छठ मईया के आशीर्वाद के साथ वक्त बदलेगा और अच्छा वातावरण बिलासपुर में आएगा।

गौरतलब है कि काँग्रेस विधायक प्रत्याशी के तौर पर शैलेश पांडेय का नाम घोषित होने के बाद से ही इस सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। काँग्रेस लगातार भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के कार्यकाल व शहर की बदहाली को लेकर सवाल खड़े कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट