... राजपरिवार के सियासतदानों की रणनीति,"रणविजय बनाम टीएस"

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

राजपरिवार के सियासतदानों की रणनीति,"रणविजय बनाम टीएस"

Election Desk-www.patravarta.com


रायपुर/पत्थलगांव(पत्रवार्ता) छत्तीसगढ़ की राजनीति में रियासत की सियासत का इतिहास रहा है जिसे आज भी सरगुजा और जशपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में देखा जा सकता है। सरगुजा राज परिवार के त्रिभुवन शरण सिंहदेव उर्फ टीएस बाबा वहीँ जशपुर राजपरिवार के कुलतिलक स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव व जशपुर रियासत के उत्तराधिकारी राजा रणविजय सिंहदेव प्रदेश की सक्रीय राजनीती में जिम्मेदार पदों पर आसीन हैं।

उल्लेखनीय है कि टीएस बाबा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रतिपक्ष हैं जो तीसरी बार अम्बिकापुर से विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं वहीँ राज्य के 90 विधानसभा सीटों के चुनाव की जवाबदेही भी उन्हीं को मिली है।जो प्रथम चरण के चुनाव वाले क्षेत्र में सक्रिय होकर कांग्रेस के लिये माहौल बनाने में जोर शोर से लगे हुए हैंप्रथम चरण 12 नवम्बर के चुनाव के बाद टीएस सिंह देव द्वितीय चरण के मतदान में स्वंय के चुनाव क्षेत्र से लेकर सम्पूर्ण सरगुजा सम्भाग के अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में स्टार प्रचारक के रुप में प्रचार करेंगे।

 
कभी वह वक्त था जब जशपुर राज परिवार के कुलतिलक स्व दिलीप सिंह जूदेव भाजपा के स्टार प्रचारक हुआ करते थे और वह दिन आज भी सभी के जेहन में हैं जब उन्होंने अपनी मुछ को दांव पर लगाकर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाई थी।अचानक दिलीप सिंह जूदेव के निधन के बाद स्वर्गीय जूदेव के भतीजे राजा रणविजय सिंह जूदेव ने मोर्चा सम्हाला और उनके कुशल व्यवहार व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी होने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने राजा रणविजय सिंह जूदेव जी को भी स्टार प्रचारक की कमान सौंप दी

उन्होंने जशपूर जिले की वह सीट जिसमे 35 वर्षो से कांग्रेस का कब्जा था उस पत्थलगांव सीट को भी जितने का दावा ठोंक दिया और घोषणा कर दिया कि यदि हम पत्थलगांव सीट नहीं जीते तो कांग्रेसी हमारे नाम का कुत्ता पाल लेंउनके इस दावे का असर यह हुआ कि हर हाल में बीजेपी को जितना जरुरी हो गया और  तत्कालीन चुनाव मे लोग कयास लगाने लगे की क्या रामपुकार सिंह को हराना आसान है..?

इस दौरान राजा रणविजय सिंह ने अपना वादा पूरा करते हुए जशपूर जिले की तीनो सीट पत्थलगांव सहित भाजपा की झोली मे डाल दिया जिसके बाद राजा साहब के कुशल राजनीति का लोग लोहा मानने लगे, इस बार के दूसरे चरण में 20 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिये राजा रणविजय सिंह भाजपा के स्टार प्रचारक हैं और जशपुर जिला से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क उन्होंने शुरु कर दिया है 

सरगुजा के विधानसभा क्षेत्रों मे स्टार प्रचारक के रूप में एक ओर रणविजय मैदान में होंगे वहीँ जशपुर के विधानसभा क्षेत्रों में टीएस सिंह देव स्टार प्रचारक के रूप में आ रहे हैं।ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राजपरिवारों के प्रचार का किस पार्टी को कितना फायदा मिलेगा

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब