... डोर टू डोर जसबीर का जनसंपर्क अभियान,मिल रहा लोगों का भरपूर समर्थन..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


डोर टू डोर जसबीर का जनसंपर्क अभियान,मिल रहा लोगों का भरपूर समर्थन..



बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधायक प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग की अगुवाई में सघन जनसंपर्क यात्रा लगातर जारी है। ‘घर-घर जाबो, बदलाव लाबो’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को पार्टी सदस्यों के साथ जसबीर नगर पंचायत बोदरी पहुँचे। यहां उन्होंने सभी वार्डो में घर-घर जाकर मतदाताओं से बातचीत की और सभी की समस्याओं को सुना। इस मौके पर उन्होंने पार्टी की विचारधारा से जनता को अवगत करा कर चुनाव में समर्थन देने का अपील भी किया।


सरदार जसबीर ने बताया कि सघन जनसंपर्क यात्रा “घर-घर जाबो-बदलाव लाबो” में हम जिस भी गांव जा रहे हैं। वहां से ग्रामवासियों का हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है।बड़ी संख्या में पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर लोग लगातार जुड़ते भी जा रहे हैं।

जसबीर ने बताया कि विकास की अवधारणा को लेकर पार्टी आगे बढ़ रही है, यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। पार्टी जनता से जुड़ी हुई, इस पार्टी का नाम अगर सामने नहीं आता तो आम जनता का लोकतंत्र से विश्वास ही उठ जाता।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट