... विशाल आमसभा से अनिल टाह ने भरा बदलाव का हुंकार, कहा-क्षेत्र व प्रदेश के बेहतर विकास के लिए अबकी बार जोगी सरकार..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


विशाल आमसभा से अनिल टाह ने भरा बदलाव का हुंकार, कहा-क्षेत्र व प्रदेश के बेहतर विकास के लिए अबकी बार जोगी सरकार..


बेलतरा(पत्रवार्ता.कॉम)बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंघरी में विशाल आमसभा के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बेलतरा विधायक प्रत्याशी अनिल टाह ने बदलाव का हुंकार भरा व बेलतरा का नेतृत्व करने जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान क्षेत्र के बसपा और जोगी कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता, महिला, पुरूष मतदाता सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। 


श्री टाह ने मंच से कहा कि 15 साल से भाजपा के कार्यकाल में जनप्रतिनिधि की निष्क्रियता से क्षेत्र की जनता को केवल नुकसान हुआ है। क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है, मूलभूत सुविधाओं का भीषण अकाल है। क्षेत्र में ना तो अच्छी सड़कें है,ना पीने के पानी की व्यवस्था, और ना ही शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था। 


टाह ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र व प्रदेश के विकास की गति को बढ़ाने के लिए अबकी बार जोगी सरकार को मौका व समर्थन दें। 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें