... घर -घर दस्तक देकर जसबीर लोगों से कर रहे समर्थन देने की अपील..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

घर -घर दस्तक देकर जसबीर लोगों से कर रहे समर्थन देने की अपील..


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)“घर-घर जाबो-बदलाव लाबो” के नारे के साथ आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधायक प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग का संघन जनसम्पर्क अभियान जारी है। घर -घर दस्तक देकर जसबीर पार्टी व अपना विजन लोगों से साझा कर समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। 


शुक्रवार को ग्राम कोटिया, मोहतरा, खपरी, अमलडीहा, चकरभाठा, सिरगिट्टी, कया, सारधा, पेंडरवा, भैंसबोड़, अमेरीकापा, मोहदा, अटर्रा, सकेरी, चंद्रगढ़ी, बेलखुरी, सिलतरा में श्री जसबीर ने जनसंपर्क किया। इस मौके पर जसबीर सिंग ने सभी बूथ अध्यक्षों तथा बूथ समितियों से मुलाकात की। 

जसबीर ने बताया कि क्षेत्र की जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के कार्यकाल को देख लिया है, दोनों ही पार्टियों ने विकास के नाम पर केवल लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने बताया कि आज भी क्षेत्र मूलभत सुविधाओं से जूझ रहा है, आम जनता,किसान,मजदूर सभी परेशान है। आम आद।मी पार्टी एक बेहतर विकल्प के तौर पर लोगों के साथ है जिसे लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।  

जनसम्पर्क यात्रा में निधि चावला, रवि यादव, सूरज अनंत, राजेश शर्मा, संजय श्रीवास, प्रह्लाद जायसवाल, लव सिदार, विरेन्द्र भार्गव, अश्वनी कौशिक, सरिता धुरी, संतोषी धुरी, मधुसूदन मनहर, अमित बंजारे, प्रमोद मनहर, भोपसिंग, मनोज जडेजा, सुरेन्द्र राजपूत, मुकेश यादव, पन्ना लाल राजपूत, दीपराम यादव, अंशु कोशले, मोहित कोशले आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट