... ब्रेकिंग पत्रवार्ता:- बच्चों ने नहीं दी एबसेंट फीस,50 से भी अधिक बच्चों को किया गया स्कुल से बाहर,मिशन स्कुल की मनमानी

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता:- बच्चों ने नहीं दी एबसेंट फीस,50 से भी अधिक बच्चों को किया गया स्कुल से बाहर,मिशन स्कुल की मनमानी


जशपुर(पत्रवार्ता) एक बार फिर से मिशन स्कुल प्रबंधन की मनमानी सामने आई है जिसमे बच्चों के द्वारा अनुपस्थित रहने की फीस जमा न किये जाने के कारण लगभग 50 से भी अधिक बच्चों को स्कुल से बाहर कर दिया गया है 

मामला है बगीचा विकास खंड के रुपसेरा भड़िया मिशन स्कुल का जहाँ बीते शनिवार को कई छात्र अनुपस्थित थे जब सोमवार को छात्र स्कुल पंहुचे तो उन्हें 10 रुपये प्रति छात्र अब्सेंट फीस जमा करने को कहा गया स्कुल प्रबंधन द्वारा फीस जमा किये जाने के बाद स्कुल में इंट्री दिए जाने की बात कही गई जिसपर छात्रों ने अब्सेंट फीस जमा करने पर असमर्थता जताई जिसके बाद स्कुल प्रबंधन द्वारा उन्हें स्कुल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया 

आपको बता दें कि निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर हमेशा मामले सामने आते रहते हैं इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद रहते हैं वहीँ स्कुल प्रबंधन द्वारा इस प्रकार छात्रों को अब्सेंट फीस जमा न किये जाने के कारण स्कुल से बाहर किया जाना कहाँ तक उचित है हांलाकि बच्चों ने बताया कि उन्हें अब्सेंट फीस जमा न किये जाने के कारण स्कुल से बाहर किया गया है वहीँ स्कुल प्रबंधन द्वारा फीस की बात से इनकार किया जा रहा है 

"शनिवार को जो बच्चे स्कुल नहीं आये थे उन्हें अपने अभिभावकों के साथ बुलाया गया है और वापस उनको घर भेजा गया है,अब्सेंट फीस लिए जाने की कोई बात नहीं है।"
टी केरकेट्टा,प्रबंधक,मिशन स्कुल,भड़िया

"स्कुल प्रबंधन द्वारा अब्सेंट फीस जमा न किये जाने के कारण छात्रों को स्कुल से बाहर किये जाने की सुचना मिली है,मामले में जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।"

डा रवि मित्तल,एसडीएम,बगीचा    

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब