... 20 साल के संघर्ष के बल पर लड़ रहा हूँ चुनाव,भाजपा की होगी ऐतिहासिक जीत- रजनीश सिंह

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

20 साल के संघर्ष के बल पर लड़ रहा हूँ चुनाव,भाजपा की होगी ऐतिहासिक जीत- रजनीश सिंह


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)बेलतरा भाजपा के विधायक प्रत्याशी रजनीश सिंह का क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क व दौरा जारी है। मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम बैमा, नगोई, उरतुम, परसाही सहित अन्य गांवों का श्री रजनीश ने दौरा किया व जनता का समर्थन मांगा। 


श्री रजनीश ने बताया कि मैं 20 दिन में नही बल्कि अपने 20 साल के संघर्ष के बल पर चुनाव लड़ रहा हूँ। मुझे पूरा विश्वास है बेलतरा से जिस प्रकार जनता का स्नेह और प्यार मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

गौरतलब है कि स्थानीय प्रत्याशी होने के कारण रजनीश को लेकर आम जनता में खासा उत्साह है। वे बेलतरा विधानसभा के ग्राम पौंसरा के लंबे समय तक सरपंच रहे,जनपद  सदस्य रहे एवं संगठन के विभिन्न पदों का निर्वहन करने के कारण प्रत्येक गांव में उनकी गहरी पहचान है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट