... इस बार जनता बदलाव के मूड में,बीते 20 वर्षों में विकास के नाम पर बिलासपुर को केवल ठगा गया- रितु शैलेश पांडेय

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


इस बार जनता बदलाव के मूड में,बीते 20 वर्षों में विकास के नाम पर बिलासपुर को केवल ठगा गया- रितु शैलेश पांडेय


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)काँग्रेस के बिलासपुर विधायक प्रत्याशी शैलेश पांडेय की पत्नी श्रीमती ऋतु पांडेय भी जनसम्पर्क कर काँग्रेस व पति शैलेश को समर्थन व वोट देने की अपील कर रहीं हैं। 


शनिवार को श्रीमति पांडेय ने महिला नेत्रियों के साथ गोंड़पारा क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा व काँग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने भी श्रीमती पांडेय को आश्वस्त किया कि इस बार उनका वोट बदलाव के लिए होगा। 

श्रीमती पांडेय ने बताया कि बीते 20 वर्षों में शहर का जैसा विकास होना था वैसा नहीं हुआ। शहर की जनता को केवल विकास के नाम पर ठगा गया। इस बार जनता बदलाव के मूड में है। उन्हें पूरा भरोषा है कि शहर की जनता इस बार उसे मौका देगी जो केवल वादों से नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर हकीकत में शहर विकास का काम करेगा। 


जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेत्रिया और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

ब्रेकिंग जशपुर : सर्पदंश से कोरवा महिला की दर्दनाक मौत,समय पर इलाज नहीं,घटना के बाद जागा सरकारी तंत्र,पंचायत सचिव ने सीईओ को किया गुमराह।