... VIDEO:- मतदाता जागरूकता अभियान"जश-प्रण"पर चढ़ा भगवा रंग,कांग्रेस ने की राज्य निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

VIDEO:- मतदाता जागरूकता अभियान"जश-प्रण"पर चढ़ा भगवा रंग,कांग्रेस ने की राज्य निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग


पहलें देखें वीडियो फिर समझें पूरा मामला 



जशपुर/पत्थलगाँव(टीम पत्रवार्ता) आप जो वीडियो देख रहे हैं यह कोई चुनावी प्रचार नहीं बल्कि जशपुर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए किया जा रहा चौपाल कार्यक्रम है जहाँ जमकर अश्लील गानों पर डांस कराया जा रहा है साथ ही धर्म विशेष के आपत्तिजनक गाने भी बजाए जा रहे हैं

जशपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जश-प्रण नाम से मतदाता जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है।जिसके तहत गाँव गली में बैनर पोस्टर,दीवार लेखन,मानव श्रृंखला समेत कई अन्य प्रयोग किये जा रहे हैं


जिला प्रशासन का एक प्रयोग तब भारी पड़ गया जब जिले के फरसाबहार विकासखंड के अमडीहा में आयोजित जश प्रण चौपाल के  कार्यक्रम में भोजपुरी गाने में जमकर अश्लीलता  परोसी गई और तो और धर्म विशेष को लेकर गाने भी बजाए गए जिसमे भगवा रंग का उल्लेख है।प्रथम दृष्ट्या आदर्श आचार संहिता का यह स्पष्ट उल्लंघन का मामला है

इस मामले को लेकर कांग्रेस के 
जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने राज्य 
निर्वाचन आयोग से जिला निर्वाचन 
अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग 
की हैइस कार्यक्रम में फरसाबहार 
विकासखंड के 13 पंचायत के 
मतदाताओं को पिकप में भरकर लाए 
जाने की भी खबर है जिसमे कुछ स्कूली 
बच्चे भी शमिल थे 




 

                पवन अग्रवाल ,जिलाध्यक्ष कांग्रेस 


रिटर्निंग आफिसर द्वारा की गई कार्यवाही
ग्राम पंचायत अमड़िहा में ग्राम चौपाल कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कला जत्था द्वारा आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने का प्रकरण संज्ञान में आते है ही कुनकुरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग  ऑफिसर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीईओ जनपद फरसाबहार को तथा ग्राम सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब माँगा गया है।

नोटिस में लिखा गया है चूंकि ग्राम पंचायत आपके अधीन आता है तो क्यों ना आपके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के अनुसार कार्यवाही की जाए। रिटर्निंग ऑफ़िसर द्वारा बताया गया है कि 24 घंटे के अंदर समाधानकारक जवाब ना प्राप्त होने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों   को भी  आदर्श अचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब