... EXCLUSSIVE LIVE VIDEO:-अमृतसर रेल हादसा "अचानक आई ट्रेन और बिछ गईं लाशें'"एक चूक और सैकड़ों जिंदगियाँ ख़त्म

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

EXCLUSSIVE LIVE VIDEO:-अमृतसर रेल हादसा "अचानक आई ट्रेन और बिछ गईं लाशें'"एक चूक और सैकड़ों जिंदगियाँ ख़त्म


अमृतसर 19 OCT 2018 (पत्रवार्ता) अमृतसर पंजाब में रावण दहन के दौरान अचानक ट्रेक पर रेलगाड़ी के आ जाने से मचे भगदड़ से बचने के लिए भाग रहे 70 से ज्यादा लोगों के ट्रेन के चपेट में आकर मरने की खबर है। कई लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल भी हैं।

  • पंजाब के अमृतसर शहर के पास रावण दहन के समय बड़ा हादसा
  • रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 70 से ज़्यादा लोगों की मौत,
  • पुलिस के अनुसार 150 से ज़्यादा लोग जख़्मी,
  • घटनास्थल पर प्रशासन के ख़िलाफ़ लोगों का प्रदर्शन शुरू
  • सूबे के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख देने का किया ऐलान  

पंजाब के अमृतसर के पास शुक्रवार को हुई एक बड़ी दुर्घटना के कारण दशहरे का उत्सव बड़े मातम में बदल गया जहाँ दशहरे में पटाखों की आवाजों के बीच चीख पुकार ने त्यौहार को मातम में बदल दिया 

अमृतसर शहर से सटे जोड़ा फाटक के पास शाम क़रीब साढ़े छह बजे रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा थाइस दौरान एक तेज़ रफ़्तार लोकल ट्रेन जोड़ा फाटक से गुज़री और ट्रैक के पास खड़े होकर रावण दहन देख रहे बहुत से लोग इस ट्रेन की चपेट में आ गए

स्थानीय पत्रकार ने बताया कि "जिस वक़्त ये तेज़ रफ़्तार ट्रेन घटनास्थल से गुज़री, बहुत सारे लोग ट्रैक के पास खड़े थेकुछ लोग ट्रैक पर बैठे हुए थे और कुछ मोबाइल पर रावण दहन की वीडियो बना रहे थे

चूंकि कार्यकम रेल्वे ट्रेक के नजदीक चल रहा था। लोग भगदड़ में जान बचाने के लिए रेल्वे ट्रेक की तरफ भागने लगे। इसी दौरान अचानक पठानकोट अमृतसर( 74643) डीएमयू ट्रेन व एक अन्य ट्रेन ट्रेक पर आ गयी और 100 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि 60-70 से ज्यादा लोगों की घटना में मौत हो गयी है। वहीँ 150 से अधिक लोग घायल हैं,इसकी संख्या बढ़ भी सकती है। 

देखें अमृतसर हादसे का लाईव विडियो




Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब