... BREAKING:-CPI ने 5 प्रत्याशियों की सूची की जारी..इन नामों का हुआ ऐलान..।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BREAKING:-CPI ने 5 प्रत्याशियों की सूची की जारी..इन नामों का हुआ ऐलान..।


रायपुर(पत्रवार्ता.कॉम)सीपीआई ने अपने पांच प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। सीपीआई से गठबंधन के बाद जोगी कांग्रेस ने दंतेवाड़ा और कोंटा की सीट पर सीपीआई को समर्थन दिया था। पहले चरण के वो प्रत्याशी जिन्हें सीपीआई ने टिकट दिया है...


जगदलपुर से मंगल राम कश्यप
कोंडगांव से रामचंद्र नाग
केशकाल से राधिका सोढ़ी
दंतेवाड़ा से नंदराम सोढ़ी
कोंटा से मनीष कुंजाम

इसमें मनीष कुंजाम पूर्व विधायक भी रहे हैं और उनका व्यापक जनाधार भी रहा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी कवासी लखमा के साथ मनीष कुंजाम का करीबी मुकाबला हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट