... माँ महामाया के आशीर्वाद के साथ बेलतरा से काँग्रेस के युवा प्रत्याशी राजेन्द्र ने किया चुनावी शंखनाद..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


माँ महामाया के आशीर्वाद के साथ बेलतरा से काँग्रेस के युवा प्रत्याशी राजेन्द्र ने किया चुनावी शंखनाद..


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)कांग्रेस के बेलतरा विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू टिकट फाईनल होने के बाद सोमवार को माँ महामाया के दरबार पहुँचे। यहां उन्होंने माता के दरबार में माथा टेक जीत का आशीर्वाद लेकर चुनावी शंखनाद किया। 


इस दौरान राजेन्द्र साहू ने कहा कि जनता के सहयोग व आशीर्वाद से इस बार बेलतरा विधानसभा में  बड़ा बदलाव होगा, काँग्रेस बहुमत के साथ जीतकर आएगी। जनता की समस्याओं को देखकर उनकी सुविधाओं के अनुरूप विकास कार्य किये जाएंगे। राजेन्द्र ने कहा कि वे बेलतरा के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हैं। 

इस दौरान राजेन्द्र ने भाजपा सरकार भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि भाजपा राज में क्षेत्र का विकास पिछड़ गया है। विकास की गति धीमी हो गयी है। लेकिन अब जब कांग्रेस ने उन्हें क्षेत्र के नेतृत्व का ज़िम्मा दिया है तो वो संकल्पित होकर क्षेत्र के विकास के एजेंडे पर काम करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट