... ब्रेकिंग पत्रवार्ता:-स्थगन आदेश के बावजूद चर्च निर्माण का विरोध,जनजातीय सुरक्षा मंच ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता:-स्थगन आदेश के बावजूद चर्च निर्माण का विरोध,जनजातीय सुरक्षा मंच ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग।



जशपुर(पत्रवार्ता) शरबकोम्बो में चर्च के अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए जनजातीय सुरक्षा मंच ने न्यायालय में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है मंच का आरोप है कि यहां धर्मांतरण को बढ़ावा देने केे लिए अवैध रूप से चर्च का निर्माण किया जा रहा है

जनजातीय सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चंद्र देव यादव ने अनुविभागीय अधिकारी बगीचा को आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि न्यायालय नायब तहसीलदार बगीचा के  द्वारा तीन जुलाई को सरबकोंबो में अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे चर्च को लेकर स्थगन आदेश जारी किया गया था

मंच का आरोप है कि यह कार्य धर्मांतरण को बढ़ावा देने व वर्ग विशेष के भावनाओं को आहत करने के लिए किया जा रहा है,जिसमें वैद्यानिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया हैजनजातीय सुरक्षा मंच ने अपने शिकायत में कहा है कि उक्त स्थगन आदेश को नजरअंदाज करके पुनः कार्य किया जा रहा है और कार्य प्रगति पर है

चंद्रदेव यादव ने कहा कि इस कार्य से धर्मांतरण के साथ पत्थलगढ़ी अभियान को भी बल मिल रहा है,जिससे आम लोग भी आहत हैं मंच ने मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए कार्य रूकवाने व निर्माण कार्य संबंधी दस्तावेजों की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है

आवेदकों ने आवेदन के साथ न्यायालय द्वारा जारी स्थगन आदेश की प्रतिलिपि भी एसडीएम को सौंपी और कहा कि उक्त कृत्य न्यायालय की अवहेलना भी प्रदर्शित करता है



Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट