... मुद्दा NH43 - दरअसल CM को भी विरोध के स्वर पसंद नहीं,अटल विकास यात्रा में कहीं विरोध न हो जाए अब सता रही चिंता.....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

मुद्दा NH43 - दरअसल CM को भी विरोध के स्वर पसंद नहीं,अटल विकास यात्रा में कहीं विरोध न हो जाए अब सता रही चिंता.....


By Pradip Thakur

पत्थलगांव(पत्रवार्ता.कॉम) गड्ढे में सड़क की हकीकत तो आप जानते ही हैं मामला NH43 
की दयनीय दुर्दशा का है,किसी को शर्म भी नहीं आती न तो एनएच के अधिकारीयों को जो मलाईदार पद पर हैं न तो जनप्रतिनिधियों को और न तो उनके आकाओं को।



हाँ सीएम साहब को इसकी चिंता है पर विरोध के स्वर भी उन्हें पसंद नहीं अब यहाँ तो वर्षों से लोग विरोध ही कर रहे हैं ....एक नजर गौर फरमायें तो अंबिकापुर से पत्थलगांव और पत्थलगांव से जशपुर तक एनएच की दुर्दशा को लेकर किये गए सर्वे में सत्ता दल पूरी तरह से फेल साबित हुई है,जहाँ रोजाना जाम तो आम बात है सबसे अहम् सवाल ये है कि जब रोड बनेगी तब बनेगी ये तो पब्लिक भी जानती है पर मलाईदार पदों पर बैठे एनएच के अधिकारी क्यूँ आँख बंद करके बैठे हैं जो सड़क को चलने लायक भी नहीं बनवा सकते।हाँ थोड़ी सहानुभूति ठेकेदार से रखना भी जरुरी है आखिर कमीशन का सवाल है ...? वैसे ठेकेदार की राशी राजसात वाला मुद्दा अब भी पेंडिंग ही है ..?

दरअसल  प्रदेश की सियासत को सम्हालने वाले विकासपुरुष रमण सिंह जी अटल विकास यात्रा को लेकर जशपुर के बगीचा प्रवास पर हैं तो जाहिर सी बात है बात विकास की होनी चाहिए विरोध की नहीं लिहाजा पत्थलगांव तहसील कार्यालय में युवक कांग्रेस एवं एनएच के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई । जहां स्थानीय प्रशासन ने यूथ कांग्रेस की  एनएच अधिकारियों से मीटिंग कराकर सड़क संबंधी निराकरण पर लंबी आवश्यक चर्चा की ।

गौरतलब है की सड़क विकास
 का पहला पैमाना है जिसमे सरकार
 पूरी तरह से विफल साबित हुई है 
..उल्लेखनीय है की विपक्षी दलों 
के द्वारा इस मुद्दे पर काफी विरोध
 किया जा रहा है जिसे देखते हुए
 उक्त बैठक कराकर विरोध के स्वर 
को शांत करान एक प्रयास किया गया है 

 स्थानीय एसडीएम व एसडीओपी की पहल पर तहसील कार्यालय में युंका और एनएच अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें 43 की लचर व्यवस्था एवं बंद कार्य को लेकर एसडीएम एस के टन्डन,एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने एनएच के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्हें तत्काल इस ओर युद्धस्तर पर कार्य करने के कड़े निर्देश दिए। 


 गौरतलब है कि यह सड़क पूरी तरह खत्म हो चुकी है लगभग ढाई सालों में पत्थलगांव से कांसाबेल तक ठेकेदार ने सिर्फ सड़क उखाड़ने के अलावे कुछ नही किया है हालात यह हैं कि पत्थलगांव नगर के अंदर सड़क में चलना दूभर हो गया  है जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हैं जिससे लगातार परेशानी हो रही है जिससे लगातार दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है जिस पर एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने गंभीरता से प्रकाश डाला वहीं एसडीएम एस के टंडन ने नगर के अंदर आज से ही कार्य शुरू करने निर्देश दे दिए हैं ।

जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि  जनता के पास इस समस्या का कोई उपाय नही है जिसके लिए युवक कांग्रेस लगातार आवाज बुलंद कर रही है लेकिन अब तक कोई फर्क नही पड़ा यही कारण है कि युवक कांग्रेस द्वारा 50 किमी की पदयात्रा निकाली गई जिसमें एनएच अधिकारी मिलने तक नही आये जिसके बाद आज स्थानीय प्रशासन द्वारा पहल करते हुए युवा कांग्रेस एवं एनएच की बैठक कराई गई जहां विभाग द्वारा जल्द ही कार्य शुरू करने की बात कही गई है एवं पूर्ण आश्वासन स्थानीय अधिकारियों के सामने दिया गया है ।

विधासनसभा अध्यक्ष शैलेष शर्मा ने कहा कि स्थानीय एसडीएम,एसडीओपी द्वारा मध्यस्थता कराने से अगले चरण में 6 तारीख को मुख्यमंत्री के बगीचा दौरा में विरोध के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है जिसमे विभाग के एसडीओ  दिवाकर ने जल्द कार्य का पूर्ण भरोषा दिलाया गया है 

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रत्ना पैंकरा एवं ललित शर्मा ने आज की बैठक में एनएच के सुस्त रवैये को लेकर  बैठक में कड़ी आपत्ति जताई और इतने दिन की ढिलाई को लेकर गहरा रोष व्याप्त किया जिनके द्वारा जल्द सड़क सुधारने की जल्द मांग की गई  एवं मांग जल्द पूरी न होने की स्थिति में  फिर विरोध करने की बात कही गई


एनएच 43 सड़क के खराब हालत को लेकर निरंतर चल रहे आंदोलन के सिलिसिले में  एसडीएम एस के टंडन एसडीओपी तस्लीम आरिफ सहित एनएच के एसडीओ दिवाकर सहित विभागीय अधिकारी और ठेकेदार मौजूद थे जिनके अलावा महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रत्ना पैंकरा,ललित शर्मा,युंका जिलाध्यक्ष रवि शर्मा,विधानसभा अध्यक्ष शैलेष शर्मा,महासचिव रामकिशन यादव,प्रदीप ठाकुर,अजय राजपूत,ब्लॉक अध्यक्ष मोनू सिंह सहित यूंकाई उपस्थित रहे।

==============================

राजा साहब ! अब सीएम साहब पत्थलगाँव नहीं आ रहे,न सड़क बनी न जिला कैसे बचायेंगे पत्थलगाँव सीट ...?

NH 43 :-सरकार जागो ! सड़क पर शुरू हुई सियासत,अब राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा



Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब