... BREAKING (पत्रवार्ता ) :- 4 अज्ञात लुटेरों ने फैला दी दहशत,बीच सड़क में रोजगार सहायक से लूटपाट,बगीचा थाने में मामला दर्ज

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BREAKING (पत्रवार्ता ) :- 4 अज्ञात लुटेरों ने फैला दी दहशत,बीच सड़क में रोजगार सहायक से लूटपाट,बगीचा थाने में मामला दर्ज




बगीचा (पत्रवार्ता.कॉम) इन दिनों बगीचा का पाठ इलाका असुरक्षित बना हुआ है दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं वहीँ असामाजिक तत्वों के कारण बीच सड़क में ऐसी घटना से लोग दहशत में हैं

मामला है बगीचा थाना इलाके का जहाँ ग्राम भटठीकोना निवासी ओमप्रकाश यादव वर्तमान मे छिरोडीह ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है । मंगलवार को दोपहर 2 बजे अपने घर से वह पंचायत के काम से ग्राम पंचायत छिरोडीह गया हुआ था जहाँ से अपना काम ख़त्म करके लौटते वक्त रास्ते मे रौनी घाट बडा मोड के पास चार अज्ञात व्यकितयों द्वारा रोड मे दो मोटर सायकल अड़ाकर लूट करने की नियत से उसे रोक लिया गया 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बीच सड़क में मोटर सायकल रोककर मोटर सायकल की चाबी निकाल ली और डंडे से दाहिने बांह मे वॉर किये जिससे दांहिने बांह मे चोट आई है। बदमाशों ने मोबाईल ए-51 कीमत 13000 रूपये जिसमें सिंम लगा हुआ मोबाईल नं0 जियो- 9406217928, आईडिया -8982757064 को एवं पैंट के पीछे जेब मे रखे तीन सौ रूपये एवं अन्य कागजात को लूट लिया

पीड़ित ने बताया कि पैसा एवं मोबाईल लूटने के बाद मोटर सायकल की चाबी उसे बदमाशों ने वापस दे दी और बोले की अगर थाना मे रिपोर्ट करोगे या किसी को कुछ बताओगे, तो तुम्हारा फोटो खींचकर रख लिये है बाद मे तुझे जान से मार कर फेंक देगें। 

रोजगार सहायक वहां से अपनी मोटर सायकल लेकर भगा और उसने साडी बात अपने छोटे भाई रामप्रकाश यादव को बताई जिसपर बगीचा आकर घटना की जानकारी दिए जाने से बगीचा पुलिस ने 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंसं के 394,506 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में जुटी  गई है और जल्द ही आरोपियों तक पंहुचने की बात कह रही है 

 फिलहाल असामजिक तत्वों के जेहन से पुलिस का खौफ निकल चूका है जिसके कारण इनके हौसले बुलंद हैं ..आगामी चुनाव को देखते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगना बेहद जरुरी हो गया है ......जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे ....

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब