... EXCLUSIVE:-बिजली है या नहीं छूकर देखा,कट गई उंगली,गंभीर हालत में पहाड़ी कोरवा युवक अंबिकापुर रिफर

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

EXCLUSIVE:-बिजली है या नहीं छूकर देखा,कट गई उंगली,गंभीर हालत में पहाड़ी कोरवा युवक अंबिकापुर रिफर


जशपुर (पत्रवार्ता.कॉम) एक ओर जहाँ शिक्षा गुणवत्ता और ग्रामीण साक्षरता के लाख दावे किये जा रहे हैं वहीँ दूसरी और जशपुर के पाठ जैसे ईलाकों में इतनी अज्ञानता है की ग्रामीण बिजली है या नहीं पता करने के लिए बिजली के खम्भे में चढ़कर तार को छुकर देखते हैं 

जी हाँ जशपुर के बगीचा क्षेत्र के भड़िया बेलवार पाठ में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे एक पहाड़ी कोरवा युवक बिजली के खम्भे पर चढ़ गया बस यही पता करने के लिए कि बिजली है या नहीं

आप सोच सकते हैं क्षेत्र में आज 
भी इतनी अज्ञानता है की बिजली है 
या नहीं पता करने के लिए कोई बिजली 
के खम्भे में चढ़कर तार को 
छुकर देखे।एक पहाड़ी 
कोरवा युवक बिजली के खम्भे
 पर चढ़ गया बस यही पता करने
 के लिए कि बिजली है या नहीं


मामला है बगीचा थाना इलाके के बेलवार का जहाँ पहाड़ी कोरवा जनजाति का युवक नईहर साय बैल चरा रहा था अचानक उसे कुछ मस्ती सूझी और वह चढ़ गया 11 केव्ही बिजली के खम्भे पर और उसमे लगे हाईटेंशन तार को छुकर यह देखने लगा  कि बिजली है या नहीं ...

जैसे ही उसने तार को छुआ वह करेंट की चपेट में आ गया और उसके बायें हाथ की अंगुली कटकट अलग हो गई और पैर जल गया जिसके बाद वह खम्भे से गिर गया और गंभीर हालत में उसे बगीचा अस्पताल लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अम्बिकपुर रिफर कर दिया गया 

गांव के दिलीप यादव ने बताया कि कई बार मना करने के बाद भी युवक नहीं माना और उसने ऐसी गलती कर डाली,फिलहाल पहाड़ी कोरवा युवक के साथ उसके ससुर और अन्य परिजन हैं जो उसके साथ अंबिकापुर गए हैं 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब