... Exclusive Video :- 80 हजार साहब को और 20-25 हजार मीडिया को,जशपुर के खाद घोटाले में सेटिंग का वायरल वीडियो.

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

Exclusive Video :- 80 हजार साहब को और 20-25 हजार मीडिया को,जशपुर के खाद घोटाले में सेटिंग का वायरल वीडियो.


जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) छत्तीसगढ़ के जशपुर में निर्माण कार्यों पर कमीशन दलाली की खबरें तो आपने कई बार देखी होंगी ..इस बार हम आपको दिखाने जा रहे हैं अवैध खाद पर दलाली का वह विडियो जिसे देखकर आप वाकई सोचने पर मजबूर हो जायेंगे ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी के बारे में ....

मामला है फरसाबहार तहसील इलाके का जहाँ बिना लाइसेंस अवैध रूप से खाद की धड़ल्ले से बिक्री की सुचना पर फरसाबहार तहसीलदार ने एक दुकान में छापा मार कर लगभग 40 बोरी अवैध खाद समेत अन्य सामग्री जप्त की जिसके बाद कथित तहसीलदार के दलाल ने सेटिंग शुरू कर दी.....

अवैध खाद की धरपकड़ के बाद  दलाल व दूकानदार के बीच सेटिंग की वायरल विडियो में बातचीत के कुछ अंश

दलाल - बोला साहब को बोले नहीं बनेगा इतना में......मिडिया वाला भी 20 से 25 हजार से कम में नहीं मानेगा.....

दुकानदार - साहब कितना बोल रहे हैं ..?

दलाल - साहब 80 बोल रहे हैं

दुकानदार - 80 हजार बोल रहे हैं..?

दलाल -हम्म्म्म

"दलाल की दिलेरी देखिये उसने सेटिंग के बाद जप्ती कागज तक फाड़ देने की बात कह डाली"

दूकानदार - कुछ तो कम करवा दीजिये सर

दलाल - कम तो करवा दिए ..सत्तर करवा दिए ..अस्सी बोले थे ...अस्सी से  भी ज्यादा बोले थे साहब ...क्या है पूरा पूरा क्लियर हो जाएगा ...आपका माल वाल जप्ती नहीं होगा ...खत्म कर देंगे केस

दूकानदार -तो जो तहसीलदार साहब बनाये हैं ..उसको कैसे करेंगे...?

दलाल -: " अपने पास रहेगा,फाड़ के फेंक देंगे उसको "

देखिये वायरल विडीयो



अब आपको इस दलाल की इनसाइड स्टोरी भी चाहिए तो थोडा इंतज़ार करें ... वैसे "आपने नहीं देखा तो जरुर देखें जो आपके ही अधीनस्थ कर्मचारी हैं जो खुलेआम बड़े अधिकारी को मैनेज करने की बात कर रहे हैं और तो और बाकायदा मिडिया को भी मैनेज करने की बात कर रहे हैं ....

आपको क्या लगता है इस विडियो को देखने के बाद प्रशासन हरकत में आएगा ...?.....या......? चलिए जो भी हो आप बने रहे पत्रवार्ता डॉट कॉम के साथ ........अगली खबर में दलाल का नाम ,पद और भी बहुत कुछ इंतज़ार करें ........











Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब