... BREAKING NEWS:हाईटेंशन तार की चपेट में आने से माँ बेटी की मौत,लुड़ेग में विद्युत् विभाग की एक और लापरवाही

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BREAKING NEWS:हाईटेंशन तार की चपेट में आने से माँ बेटी की मौत,लुड़ेग में विद्युत् विभाग की एक और लापरवाही


ब्रेकिंग पत्रवार्ता -जशपुर के लुड़ेग में आज शाम विद्युत विभाग की लापरवाही से माँ समेत बेटी की मौत हो गयी।लुड़ेग के प्रेमनगर में 11 हजार केव्ही का तरंगित तार अचानक टूटकर गिर गया, तार गिरने से वहाँ पर मौजूद महिला और तीन माह की बेटी उसकी चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी।पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई है।लोग विद्युत विभाग की लापरवाही बता रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मामला लुडेग के प्रेमनगर का है  जहाँ यह घटना हुई है।आपको बता दें की आज ही एक और घटना हुई है जिसमे करेंट लगने से विद्युतकर्मी की भी मौत हुई है ...मृतिका का नाम जयमुनी नाग पति भोजराम व 3 माह की बेटी सरिता के करेंट की चपेट में आने से मौत के बाद पूरे गाँव में शोक की लहर फ़ैल गई है ...पुलिस मामले की जाँच कर रही है 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट