... बोर्ड एक्जाम पास कराने की बात कहकर कन्या स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ किया छेड़छाड़

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

बोर्ड एक्जाम पास कराने की बात कहकर कन्या स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ किया छेड़छाड़

जशपुर(पत्रवार्ता) पूर्व बीईओ व कन्या हाईस्कूल बगीचा के प्रिंसिपल अमृत राम निकुंज द्वारा एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने का झांसा देकर प्राचार्य निकुंज ने छात्रा के घर जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की।
गौरतलब है कि छात्रा पर प्रिंसिपल की बुरी नजर पहले से थी जिसके लिए व्याख्याता पंचायत भुनेश्वर अल्फा द्वारा लगातार छात्रा को मनाने का  प्रयास किया जाने लगा।मौका देखकर प्रिंसीपल छात्रा के घर जा पंहुचा और उसने जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया।प्रिंसिपल के द्वारा छात्रा से पूछा गया परीक्षा में कोई परेशानी तो नही जिसपर अंग्रेजी में तैयारी न होने की बात कही गई।प्रिंसिपल ने इसके बाद छात्रा के गाल को छुआ और बत्तमीजी की जिसके बाद पीड़ित ने सारी बात हाईस्कूल की महिला शिक्षकों को बताया जिसपर उन्होंने सखी सेंटर पर जानकारी देने की बात कही।पीड़ित ने बताया कि लंबे समय से दोनों शिक्षकों के द्वारा गलत कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा था।जिसपर पीड़िता ने कहा फेल हो जाऊंगी पर गलत काम नही करूंगी।6 मार्च को हुई इस घटना पर पर्दा डालने के लिए 5000 रु की राशि पीड़ित पक्ष को देने की बात भी कही गई जिसपर पीड़ित के परिजन भड़क गए और कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे।पीड़ित ने दबी जुबान से यहां तक बताया कि और भी लोगों के साथ इस प्रकार पहले भी इनके द्वारा घटना की जा चुकी है।

 ऐसे गंभीर मामले पर  प्रशासनिक हलचल  जरूर तेज हो गई है वहीं मामला अब तक पुलिस से दूर है,बड़ा सवाल आखिर मामले की सूचना प्रशासन ने थाने को क्यों नहीं दी ? दोषियों पर कार्यवाही के नाम पर क्या हुआ ?

   फिलहाल इस मुद्दे पर उच्चाधिकारी कार्यवाही की बात कह रहे हैं।



"गंभीर मामला है मामले पर कार्यवाही की जाएगी।"
प्रशांत ठाकुर, एसपी जशपुर

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब