... आपके गाँव घर पहुचेंगे बृजमोहन

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

आपके गाँव घर पहुचेंगे बृजमोहन

माँ दंतेश्वरी की पूजा से बृजमोहन के जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत
11,12,13 मार्च  9 वार्डों की जनता से होंगे रूबरू

रायपुर(पत्रवार्ता.कॉम) कुशालपुर स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर रायपुर दक्षिण विधायक एवं प्रदेश सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कल 11 मार्च से जन आशीर्वाद पदयात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी करेंगे।

इस संबंध में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अपनी इस यात्रा में  पिछले 4 वर्षों में केंद्र की तथा 14 वर्षों में राज्य की भाजपा सरकार ने जो विकास के काम किये है तथा जो योजनाएं लोकहित में संचालित हो रही है उससे जनता को अवगत कराएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे कामों में कोई कमी-कमजोरी होगी वह भी जनता से जानेंगे। 

बृजमोहन ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ही है जो हर साल जनता के द्वार पहुंचकर अपने कामों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है। यह हमारी परीक्षा ही है, जिसमे जनता अब तक हमे अच्छे नंबरों से पास करती आ रही है। निश्चित ही इस जन आशीर्वाद यात्रा में भी जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ ही होगा। हम भी हमेशा की तरह जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश व देश के विकास को आगे बढ़ाते रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी संगठन के आह्वान पर आयोजित इस पदयात्रा में श्री अग्रवाल 11,12और 13 मार्च के बने अपने कार्यक्रम के अनुसार वे इस दौरान 9 वार्डों का दौरा करेंगे। सर्वप्रथम कल 11 मार्च को दोपहर 3 बजे से उनकी यात्रा वामनराव लाखे वार्ड-64 (कुशालपुर) से प्रारंभ होगी। माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना पश्चात श्री अग्रवाल मलसाय तालाब रोड पीयूष नगर, शीतला नगर पहुंचेगे। इस दौरान वे शासकीय हाई स्कूल का उद्घाटन तथा आदिवासी कालोनी में  सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। जिसके बाद तिरंगा चौक, दंतेश्वरी चौक,कायस्त पारा,ठाकुर पारा रोड, टुरी हटरी, पंचपथ पारा,बंधवा पारा,लाखे नगर चौक, टिल्लू चौक,लुहार चौक, लिली चौक,पुरानी बस्ती थाना होते हुए महंत लक्ष्मीनारायण वार्ड 61 स्थित बूढ़ेश्वर मंदिर चौक में इस दिन की यात्रा सम्पन्न होगी।

12 मार्च को माँ महामाया मंदिर वार्ड 62,विपिन बिहारी सूर वार्ड (मठपारा) 56,शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड (टिकरा पारा) 55 तथा राजीव पांडे वार्ड 54 में यह यात्रा रहेगी। दोपहर 3 बजे माँ महामाया मंदिर में पूजा पश्चात, गजराज चौक,गोवर्धन चौक,गणपत सिंधी स्कूल चौक,कूकरी पारा,दुधाधरी मंदिर,बजरंग चौक,आदर्श चौक,भगत सिंह चौक, श्रीराम चौक,सिद्धार्थ चौक,हरदेवलाल चौक,संजय नगर,झंडा चौक,मिलन चौक,रामजानकी मंदिर,राधाकृष्ण मंदिर मेन रोड संजय नगर भ्रमण पश्चात इस दिन की यात्रा समाप्त होगी।
13 मार्च को यह यात्रा ब्राह्मण पारा वार्ड 58,कंकाली पारा वार्ड 59,कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड 65 में रहेगी जो कि आज़ाद चौक से प्रारंभ होकर,कंकाली हॉस्पिटल चौक,महितोष चौक,सुहागा मंदिर,सत्यनारायण मंदिर चौक,पंचपथ पारा चौक,भोई पारा,जय काली चौक,झूलेलाल मंदिर,सारथी चौक,महंत पारा,लाखे नगर चौक,साई मंदिर रोड, हनुमान नगर होते हुए अश्वनी नगर में यह यात्रा सम्पन होगी।

 इस सम्पूर्ण यात्रा के प्रभारी प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सोनी,श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी, विजय अग्रवाल,जिला भाजपा कोषाध्यक्ष योगी अग्रवाल होंगे। इसी प्रकार वार्ड यात्रा प्रभारी बने आरडीए उपाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर,प्रदेश भजयुमों महामंत्री संजु नारायण सिंह,जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,प्रदेश भजयुमों सह प्रचार मंत्री अनुराग अग्रवाल,मुकेश शर्मा,जोन अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर,पार्षद मनोज वर्मा,मंडल अध्यक्ष चूड़ामणि निर्मलकर,रामकृष्ण धीवर,केके अवधिया,आशीष धनगर, केदार धनगर,मनीष गरडभुजे,बद्री गुप्ता,पार्षद आकाश दुबे,अजय साहू,प्रेम बिरनानी,रामकिंकर सिंह,नरेंद्र देवांगन सहित भाजपा के हज़ारों कार्यकर्ता इस सम्पूर्ण यात्रा में शामिल होंगे।
==============================================================

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब