... "बेटी जिंदाबाद बेकरी ने जशपुर को बनाया "यशपुर"

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

"बेटी जिंदाबाद बेकरी ने जशपुर को बनाया "यशपुर"

"जशपुर की बेटी जिंदाबाद बेकरी राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत"

नई दिल्ली (पत्रवार्ता.कॉम) छत्तीशगढ़ के जशपुर की "बेटी जिन्दाबाद बेकरी" ने दिल्ली में अपना परचम लहराया है न केवल उन्होंने जशपुर का गौरव बढाया बल्कि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों नारी शक्ति पुरस्कार भी प्राप्त किया।

गौरतलब है की अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा जशपुर की बेटी जिन्दाबाद बेकरी को 1 लाख रुपए नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 

क्या है बेटी जिंदाबाद बेकरी 
बेटी जिन्दाबाद बेकरी शॉप एवं निर्माण यूनिट’ का संचालन जशपुर की 20 बालिकाओं के जीवन स्वसहायता समूह द्वारा बेटी जिन्दाबाद कार्यक्रम के तहत् किया जा रहा है।महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती नेहा राठिया ने बताया कि

"इन बालिकाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् बेकरी संबंधित दो महीने का प्रशिक्षण विज्ञान आश्रम पुणे में दिया गया।जिसके पश्चात् इन्होंने बेटी जिन्दाबाद बेकरी शॉप एवं निर्माण यूनिट की शुरूआत 15 अगस्त 2017 को कांसाबेल के बस स्टैण्ड में एक छोटी सी दुकान से की।"

जो ग्राम पंचायत कांसाबेल की ओर से मुहैया कराई गई थी।उन्होंने बताया कि इन्हें मशीन एवं कच्चे उत्पाद तथा अन्य आवश्यक सामग्री हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 5 लाख रुपए का ऋण और महिला बाल विकास के छत्तीगसढ़ महिलाकोष ऋण योजनांतर्गत 1 लाख रुपए की सहायता राशि जीवन स्वसहायता समूह को प्रदान किया गया।जिससे उक्त बेकरी उद्योग की शुरुआत हुई और बेटी जिंदाबाद बेकरी के नाम से यह प्रसिद्ध हो गया ।बेटी जिन्दाबाद बेकरी द्वारा अपने ही बेकरी प्रोडक्ट की बिक्री कर आय अर्जित की जा रही है जिससे समूह सञ्चालन के साथ ऋण भुगतान भी किया जा रहा है। 


जो शक्ति नारी में है वह किसी में नहीं-रायमुनी


http://www.patravarta.com/2018/03/blog-post_76.html

यहाँ क्लिक करें 👆




Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब