जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 22 अक्टूबर 2025
दीपावली के पावन अवसर पर बगीचा जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी सुचीता गुप्ता ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामों में पहुँचकर बच्चों के साथ दीपावली की खुशियाँ बाँटी।
उन्होंने ग्राम शिवरीनारायण बिरोहर बस्ती, चूल्हापानी और पतराटोली में बिरहोर और पहाड़ी कोरवा बच्चों को मिठाइयाँ और पटाखे वितरित किए। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उपस्थित लोगों में भी उत्साह झलक उठा।
दीपावली के अवसर पर समाज के विशिष्ट पिछड़ी जनजाति के साथ अरविंद कई वर्षों से दिवाली मनाते आ रहे हैं।स्याह चेहरों पर वे अपनी पत्नी सुचिता के साथ सतत रंग भरते हुए मुस्कान बिखेरने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर अरविन्द गुप्ता ने कहा
“यही असली दीपावली है, जब खुशियाँ किसी के चेहरे पर रौशनी बनकर चमकें। हमारा प्रयास है कि हर कोने तक खुशियों की रौशनी पहुँचे।”
स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों की खुशी में सहभागी बने। ऐसे सामुदायिक प्रयास सामाजिक एकता और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं।
0 Comments