... खबर पत्रवार्ता : दिल्ली पहुंचा NH-43 का मुद्दा,रणविजय सिंह जूदेव ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात,कहा– अधूरेपन का दंश झेल रहे जशपुरवासी,गड़करी ने दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : दिल्ली पहुंचा NH-43 का मुद्दा,रणविजय सिंह जूदेव ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात,कहा– अधूरेपन का दंश झेल रहे जशपुरवासी,गड़करी ने दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश।

 


नई दिल्ली,जशपुर,टीम पत्रवार्ता,01 अगस्त 2025

पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमंत रणविजय प्रताप सिंह जूदेव ने नई दिल्ली में संसद सत्र के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कटनी गुमला के कुनकुरी से पत्थलगांव खंड की बदहाल स्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की।

श्री जूदेव ने मंत्री गडकरी को अवगत कराया कि

 "मेरे पूर्व अनुरोध पर इस मार्ग के लिए आबंटन स्वीकृत हुआ था, किन्तु अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। इस कारण न केवल स्थानीय नागरिकों को असुविधा हो रही है, बल्कि लंबी दूरी तय करने वाले वाहनों को दुर्घटनाओं और वाहन क्षति जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।"

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह मार्ग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरता है, ऐसे में इसके प्रति गंभीरता अपेक्षित है। उन्होंने आग्रह किया कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया जाए, ताकि मार्ग का कार्य शीघ्र आरंभ हो सके।

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने श्री जूदेव को आश्वस्त किया कि वे स्वयं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करेंगे।

इस मुलाकात के साथ ही एनएच-43 के अधूरे पड़े इस महत्वपूर्ण खंड की ओर केंद्र सरकार का ध्यान पुनः आकर्षित हुआ है, जिससे क्षेत्रवासियों को शीघ्र राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

बहरहाल जशपुरवासी कब तक अधूरेपन का दंश झेलते रहेंगे यह सवाल अब भी मुखर बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें