... ब्रेकिंग जशपुर : ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत पाए जाने पर आरक्षक अलबर्ट एक्का निलंबित,पुलिस वर्दी में शराब के नशे में वायरल वीडियो पर एसएसपी ने लिया सख्त संज्ञान।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत पाए जाने पर आरक्षक अलबर्ट एक्का निलंबित,पुलिस वर्दी में शराब के नशे में वायरल वीडियो पर एसएसपी ने लिया सख्त संज्ञान।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 07 अगस्त 2025

रक्षित केन्द्र जशपुर से आरक्षक क्रमांक 446, अलबर्ट एक्का को दिनांक 05 अगस्त 2025 को न्यायालय पत्थलगांव में वारंट पेशी ड्यूटी हेतु भेजा गया था। ड्यूटी के दौरान उन्हें पुलिस वर्दी में शराब के नशे की हालत में एक दुकान के टेबल पर लेटा हुआ पाया गया। इस शर्मनाक स्थिति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची।

घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशि मोहन सिंह ने अलबर्ट एक्का को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र जशपुर में सम्बद्ध कर दिया है। निलंबन की अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

इस प्रकरण की प्राथमिक जांच हेतु उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/मुख्यालय) श्रीमती मंजूलता बाज को नियुक्त किया गया है।

 एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि –

“पुलिस वर्दी की मर्यादा और विभाग की छवि को धूमिल करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है।”

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट