जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 1 अगस्त 2025
जशपुर जिले के थाना कुनकुरी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर एक युवक ने वीडियो कॉलिंग के दौरान उसकी अश्लील वीडियो बना ली। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने एक लाख रुपये की मांग की, और रकम न देने पर युवती का फेसबुक अकाउंट हैक कर वह वीडियो सार्वजनिक कर दिया। मामले में युवती की शिकायत पर जशपुर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
दिनांक 18 जुलाई 2022 को थाना कुनकुरी क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती एक युवक कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह (निवासी गुरु नानक नगर, थाना तिलक नगर, दिल्ली) से हुई थी। दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग और मोबाइल पर बातचीत होती रही। इस दौरान आरोपी ने विश्वास में लेकर युवती की अश्लील वीडियो बना ली।
बाद में आरोपी ने युवती को वीडियो भेजते हुए एक लाख रुपये की मांग की और रुपये न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब युवती ने रकम देने से इनकार किया, तो आरोपी ने उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर अश्लील वीडियो को स्टोरी में पोस्ट कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कुनकुरी में आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 384 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67, 67(A)(B) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस की टेक्निकल टीम द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट्स और मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर यह जानकारी मिली कि आरोपी दिल्ली में छिपा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम दिल्ली भेजी गई।
कई बार ठिकाना बदलते रहने के बावजूद, गुप्त सूचना व तकनीकी सहायता से पुलिस टीम ने गुरुनानक नगर, तिलक नगर, दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह (उम्र 25 वर्ष) ने अपराध स्वीकार किया है। साक्ष्यों के आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह वारले, आरक्षक नंदलाल यादव, उपेन्द्र यादव तथा साइबर सेल जशपुर की अहम भूमिका रही।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि
"महिलाओं से संबंधित अपराधों पर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 'ऑपरेशन अंकुश' आगे भी जारी रहेगा।"
0 Comments