... खबर पत्रवार्ता : शिक्षित बच्चे ही गढ़ेंगे देश का भविष्य – रायमुनी भगत आदर्श विद्यालय में हुआ पालक-शिक्षक सम्मेलन व प्रवेशोत्सव।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

Breaking News

📰 ताज़ा खबर: प्रधानमंत्री ने नई योजना की घोषणा की | मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया | शेयर बाजार में तेज़ गिरावट

खबर पत्रवार्ता : शिक्षित बच्चे ही गढ़ेंगे देश का भविष्य – रायमुनी भगत आदर्श विद्यालय में हुआ पालक-शिक्षक सम्मेलन व प्रवेशोत्सव।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 08 अगस्त 2025

शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुरनगर में 07 अगस्त को पालक-शिक्षक सम्मेलन एवं प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर किया। मां सरस्वती की वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

अपने संबोधन में श्रीमती भगत ने कहा कि देश का भविष्य शिक्षित समाज से ही संवरेगा और उज्ज्वल बनेगा। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार आवास, भोजन, किताबें व ड्रेस जैसी सभी सुविधाएं दे रही है, छात्रों को केवल पूरी लगन से पढ़ाई करनी है। “आपका भविष्य उज्ज्वल होगा तो परिवार और राष्ट्र मजबूत बनेगा,” उन्होंने कहा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. अमरेंद्र (प्राध्यापक, शासकीय रामभजन राय इन ईएस महाविद्यालय) ने अभिभावकों से बच्चों के व्यवहार में आने वाले बदलावों पर नजर रखने और आवश्यकता पड़ने पर शिक्षकों को सूचित करने का आग्रह किया। विद्यालय प्राचार्य खान वक्कारुज्जमां खां ने सम्मेलन की आवश्यकता व अन्य विषयों पर चर्चा की। विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना टोप्पो ने अभिभावकों से बच्चों की भावनाएं समझकर समस्याओं के समाधान में सहयोग देने की अपील की। 

एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती संझौती बाई ने शिक्षा को अभाव दूर करने का सबसे सरल उपाय बताया। व्याख्याता श्रीमती सुनीता केरकेट्टा ने नशामुक्ति पर विस्तृत चर्चा की।कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृपा शंकर भगत, युवा समाजसेवी आशुतोष राय, सेवानिवृत्त प्रधानपाठक एल. डी. चौहान, श्री टी. गोसाई, सहायक बीईओ श्री अमित अंबष्ट, सीएसी, शिक्षक-कर्मचारी व बड़ी संख्या में पालक उपस्थित रहे।

प्रवेशोत्सव एवं अन्य आयोजन

मुख्य अतिथि ने नवप्रवेशित बच्चों का तिलक कर पुस्तक व गणवेश वितरित किए तथा हस्तछाप लिए। विशेष सेल्फी जोन में बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इको क्लब फॉर लाइफ के अंतर्गत गठित बाल कैबिनेट के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। वार्षिक परीक्षा 2025 में कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट