... खबर पत्रवार्ता: मरीजों का भोजन हॉस्पिटल में ही बने- शोभा,महिला समिति ने एसडीएम से की मांग।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता: मरीजों का भोजन हॉस्पिटल में ही बने- शोभा,महिला समिति ने एसडीएम से की मांग।

 


जशपुर/बगीचा,टीम पत्रवार्ता,08 अगस्त 2025

अखिल भारतीय कल्याण आश्रम महिला नगर समिति बगीचा ने मरीजों के भोजन की गुणवत्ता सुधारने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा को ज्ञापन सौंपा है। समिति ने बताया कि वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा में मरीजों के लिए भोजन बनाने का कार्य स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है, लेकिन समूह के सदस्य यह भोजन अपने-अपने घर से बनाकर लाते हैं, जो किसी अधिकारी की देखरेख में नहीं होता।

समिति का कहना है कि मरीजों के स्वास्थ्य और स्वच्छता की दृष्टि से यह उचित नहीं है। उन्होंने मांग की है कि भोजन बनाने की व्यवस्था हॉस्पिटल परिसर में ही की जाए, जिससे उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर, बीएमओ और सीएमएचओ को भी प्रेषित की गई है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट