जशपुर/बगीचा,टीम पत्रवार्ता,08 अगस्त 2025
अखिल भारतीय कल्याण आश्रम महिला नगर समिति बगीचा ने मरीजों के भोजन की गुणवत्ता सुधारने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा को ज्ञापन सौंपा है। समिति ने बताया कि वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा में मरीजों के लिए भोजन बनाने का कार्य स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है, लेकिन समूह के सदस्य यह भोजन अपने-अपने घर से बनाकर लाते हैं, जो किसी अधिकारी की देखरेख में नहीं होता।
समिति का कहना है कि मरीजों के स्वास्थ्य और स्वच्छता की दृष्टि से यह उचित नहीं है। उन्होंने मांग की है कि भोजन बनाने की व्यवस्था हॉस्पिटल परिसर में ही की जाए, जिससे उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर, बीएमओ और सीएमएचओ को भी प्रेषित की गई है।
0 Comments