... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : अवैध लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश: जशपुर वनमंडल ने अवैध लकड़ी से भरा ट्रक समेत हाइड्रा किया जप्त,राजसात करने की कार्रवाई।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : अवैध लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश: जशपुर वनमंडल ने अवैध लकड़ी से भरा ट्रक समेत हाइड्रा किया जप्त,राजसात करने की कार्रवाई।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता,01 अगस्त 2025

जशपुर वनमंडल द्वारा अवैध काष्ठ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान "वन सुरक्षा" के तहत 31 जुलाई को एक बड़ी कार्रवाई की गई। मनोरा वन परिक्षेत्र की टीम ने अवैध रूप से काष्ठ परिवहन कर रहे एक ट्रक और हाइड्रा वाहन को जप्त किया है। ट्रक में 16 नग सेमल लकड़ी के लट्ठे अवैध रूप से लोड पाए गए।

वनमंडलाधिकारी जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्राधिकारी मनोरा द्वारा परिक्षेत्र परिसर ओरडीह का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान ग्राम तलोरा के पास एक संदिग्ध टाटा ट्रक (क्रमांक CG15 CW 3791) में बड़ी मात्रा में लकड़ी लोड देखी गई। संदेह होने पर वाहन को रोका गया और पूछताछ की गई।

पकड़े गए व्यक्तियों से हुई पूछताछ में अहम खुलासे

ट्रक चालक बिरेन्द्र प्रजापति, निवासी ग्राम कांडी, जिला गढ़वा (झारखंड)

खलासी मन्दु तिवारी, निवासी गुमला (झारखंड)

हाइड्रा वाहन चालक सद्दाम, निवासी जिला गढ़वा (झारखंड)

इन लोगों ने बताया कि दोनों वाहन कुनकुरी निवासी जावेद के हैं और लकड़ी को हाइड्रा सोल्ड से ट्रक में लोड कर ग्राम भिमसेला निवासी अनिल तिर्की के पास ले जाया जा रहा था।

दस्तावेज नहीं पाए जाने पर कार्रवाई

पूछताछ के दौरान जब न तो लकड़ी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज और न ही ट्रक एवं हाइड्रा वाहन के कागजात प्रस्तुत किए गए, तो वन विभाग की टीम ने मौके पर ही पंचनामा तैयार कर ट्रक, हाइड्रा और लकड़ी को जप्त कर लिया।

वन परिक्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और जप्त संपत्ति को राजसात करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

वन विभाग की सतर्कता से फिर एक बड़ी तस्करी हुई नाकाम

जशपुर वनमंडल द्वारा की गई यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय अवैध लकड़ी तस्करों पर एक कड़ा प्रहार माना जा रहा है। विभाग की तत्परता और सजगता के कारण लाखों की काष्ठ की तस्करी को रोका गया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

पत्रवार्ता:आज का राशिफल 2 अगस्त 2025।Aaj ka rashifal