जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 11 अगस्त 2025
जशपुर प्रवास के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल (छत्तीसगढ़) मनोज पिंगुआ (भा.प्र.से.) ने थाना सिटी कोतवाली का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के डिजिटल कार्यों एवं नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) पोर्टल पर दर्ज एफआईआर, अन्य डाटा एंट्री, ई-साक्ष्य, ई-समन तामिली की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस के समाधान ऐप, कर्मयोगी ऐप और iGot ऐप के इंस्टॉलेशन एवं उपयोग के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा इनके व्यापक प्रसार और अधिक से अधिक इंस्टॉलेशन के निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत श्री पिंगुआ ने थाना सिटी कोतवाली की कार्यप्रणाली, उपलब्ध संसाधनों के उचित उपयोग और सुव्यवस्थित रिकॉर्ड संधारण को संतोषजनक एवं बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि समाधान, कर्मयोगी और iGot जैसे ऐप आम नागरिकों एवं पुलिस दोनों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। समाधान ऐप की मदद से नागरिक घर बैठे अपने दर्ज एफआईआर की प्रगति रिपोर्ट, गुम इंसान एवं अज्ञात शव की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं और किरायेदार सत्यापन कर सकते हैं।
इस अवसर पर एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, डिप्टी कलेक्टर ओम द्विवेदी, एसडीएम ओंकार यादव, जेल अधीक्षक एस.एल. ठाकुर सहित पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments