... Big ब्रेकिंग जशपुर : 10 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में हजारों पेड़ों की अवैध कटाई,ग्रामीण चिंतित,विभागीय कर्मचारियों पर लगाया संलिप्तता का आरोप।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

Big ब्रेकिंग जशपुर : 10 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में हजारों पेड़ों की अवैध कटाई,ग्रामीण चिंतित,विभागीय कर्मचारियों पर लगाया संलिप्तता का आरोप।


  जशपुर,टीम पत्रवार्ता,31 अगस्त 2025

इन दिनों वन भूमि पर कब्जा करने लिए कुछ ग्रामीण लगातार वनों में वृक्षों की अवैध कटाई कर रहे हैं।ताजा मामला है बगीचा वन परिक्षेत्र के बेतरा गांव का जहां के ग्रामीण वनों पर मंडरा रहे संकट के विरुद्ध एकजुट होकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।ग्रामीणों ने अवैध कटाई को लेकर वनकर्मियों द्वारा दोषियों को संरक्षण देकर संलिप्तता का आरोप भी लगाया है।

वन परिक्षेत्र बगीचा के बेतरा में लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने शनिवार को बेतरा स्थित वन क्षेत्र जाताकोना एवं सिरा चटाईन प्लांटेशन का दौरा किया जहां वनों में अवैध कटाई को देखकर वे दंग रह गए।ग्रामीणों ने बताया कि जाताकोना जंगल में गांव के गणेश यादव द्वारा लगभग 15 एकड़ से अधिक जंगल को उजाड़ते हुए हजारों पेड़ों की कटाई कर कब्जा किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि गणेश यादव के पूर्वजों को कुछ क्षेत्र में वन पट्टा प्राप्त है जिसकी आड़ में लगातार जंगल का अतिक्रमण कर पेड़ों को काटा जा रहा है जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं।

इसी प्रकार दूसरा मामला सिरा चटाईन प्लांटेशन वनक्षेत्र का है जहां जसिंता एक्का के द्वारा लगभग 10 एकड़ में पिछले दो तीन वर्षों में हजारों पेड़ों की अवैध कटाई कराई गई है।जिसमें लगभग 600 पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर वन अमले ने प्रकरण भी दर्ज किया था।फिलहाल यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिससे वनों के अस्तित्व पर पुनः संकट खड़ा हो गया है।

बेतरा गांव के बंशीराम यादव ने बताया कि उनके गांव स्थित जंगल में अवैध कटाई कराया जा रहा है।लेबर लगा के कटाई कराया जाता है और लकड़ी ले जाते हैं। वन विभाग के नाका दरोगा को कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती।कई ग्रामीण जंगल में पुराने प्राप्त पट्टे की आड़ में कई हेक्टेयर वन भूमि पर अवैध कटाई कर कब्जा कर रहे हैं।इस कब्जे के कारण मवेशियों के चराई में भी दिक्कत आ आ रही है वहीं वन्य जीवों के साथ पर्यावरण पर भी संकट मंडरा रहा है।

गांव के फिलमोन मिंज ने बताया कि कई बार जांच करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती।पिछले दो तीन वर्षों में अवैध कटाई के कारण जंगल साफ हो गया है।

उपसरपंच दीपक मिंज ने शासन प्रशासन से अपील की है कि ग्रामीणों की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।उन्होंने बताया कि वन भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से वृक्षों की अवैध कटाई कराई जा रही है।

गांव के सुधीर खाखा ने वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से पदस्थ होने के कारण अधिकारी कार्यवाही नहीं करते मामले को रफा दफा कर दिया जाता है।लंबे समय से पदस्थ कर्मचारियों को तत्काल हटाना चाहिए।

गांव के प्रदीप यादव, गिरधारी, फिल्मोन,सुधीर,दीपक मिंज समेत अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने वन अमले को मामले की जानकारी दी है जिसपर जांच कर कार्यवाही की बात आला अधिकारी कर रहे हैं।

वन अधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पी 1331 जाताकोना एवं P 1325 प्लांटेशन सिरा चटाईन में पेड़ों की अवैध कटाई एवं वन भूमि में कब्जे को लेकर पूर्व में कार्यवाही की गई है जो लंबित है।ग्रामीणों की पुनः शिकायत मिली है जिसमें जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट