रायपुर, टीम पत्रवार्ता, 13 अगस्त 2025
बस्तर अंचल को राजधानी से सीधा रेल कनेक्शन देने वाली 95 किमी लंबी दल्लीराजहरा–रावघाट रेल परियोजना दिसंबर तक पूरी होने की दिशा में है। 77.5 किमी लंबे तारोकी–रावघाट खंड में पुल निर्माण, ट्रैक बिछाने और अन्य कार्य अंतिम चरण में हैं।
इस रेल लाइन से बस्तर में पहली बार राजधानी तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू होगी, जिससे यात्रियों की सुविधा, खनिज परिवहन और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। परियोजना के तहत 16 प्रमुख पुल, 19 रोड ओवर ब्रिज, 45 रोड अंडर ब्रिज और 176 छोटे पुल बन रहे हैं।
नक्सली हमलों और चुनौतियों के बावजूद एसएसबी सुरक्षा में तेज़ी से काम आगे बढ़ा। नवंबर तक तारोकी–रावघाट खंड पर ट्रेन चलने की संभावना है। इसके साथ ही बस्तर में रोजगार, व्यापार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।
0 Comments