... खबर पत्रवार्ता : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के स्थान पर गोंड गोंडवाना राज्य ध्वज फहराने का सर्वसम्मति से निर्णय,दुर्ग से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र को ज्ञापन प्रेषित।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के स्थान पर गोंड गोंडवाना राज्य ध्वज फहराने का सर्वसम्मति से निर्णय,दुर्ग से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र को ज्ञापन प्रेषित।

 

दुर्ग, टीम पत्रवार्ता,12 अगस्त 2025

श्री कंगला मांझी आदिवासी कल्याण समिति, जिला दुर्ग ने 09 अगस्त 2025 को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय युवासंवाद दिवस, विश्व मूलनिवासी दिवस, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी धर्म, जल-जंगल-ज़मीन और पारंपरिक परंपराओं की रक्षा की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संयुक्त राष्ट्र महासचिव और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि भारत गोंडवाना राष्ट्रध्वज संघ 1951 से लागू गोंडवाना राज्य ध्वज (गोंड धर्मध्वज – लाल, काला, सफेद रंग) को सम्मानपूर्वक मान्यता दी जाए और आदिवासी समाज की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक पहचान को संरक्षित करने के लिए ठोस कानूनी कदम उठाए जाएं।

समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि 79वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) पर तिरंगे झंडे के स्थान पर गोंड गोंडवाना राज्य ध्वज फहराया जाएगा और इस पर सर्वसम्मति से सहमति दी गई है। समिति ने कहा कि यह निर्णय आदिवासी परंपराओं और पहचान की एकता एवं सम्मान को दर्शाने के लिए लिया गया है।

समिति के अध्यक्ष रामायण सिंह उडुके ने बताया कि गोंडवाना की पारंपरिक परंपराएं आज भी 40 गांवों में जीवित हैं, जिनमें जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा, वन्यजीव संरक्षण, पारंपरिक कृषि, धार्मिक आस्था, सामाजिक सहयोग और सांस्कृतिक धरोहर प्रमुख हैं। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि गैर-आदिवासी और विदेशी प्रभाव से इन परंपराओं को खतरा है, जिसे रोकने के लिए ठोस कानूनी और प्रशासनिक कदम उठाए जाएं।

समिति के अनुसार, यदि पारंपरिक राष्ट्र और ताजारित हिन्द कानून का पालन नहीं किया गया तो इसे राष्ट्रीय दृष्टि से देशद्रोही माना जाएगा।



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट