जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 08 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा 2025 कार्यक्रम जिले के स्कूलों में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। आज विभिन्न स्कूलों में रंगोली, पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता और साफ-सफाई के कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केराडीह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंजारा, हायर सेकेंड्री स्कूल हथगड़ा सहित जिले के सभी स्कूलों में स्वच्छता अभियान के तहत छात्रों ने स्कूल परिसर की सफाई कर “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश दिया। छात्रों ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से बीमारियों और विषैले जीवों का खतरा कम होता है और क्षेत्र सुंदर बना रहता है।
देशभक्ति के रंगों से सजी आकर्षक रंगोलियों और फूलों से सजावट ने सभी का मन मोह लिया। तिरंगे और आजादी के नायकों पर आधारित पेंटिंग्स ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। शिक्षकों, कर्मचारियों और सहपाठियों ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
क्विज प्रतियोगिता में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। आयोजकों का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उनके करियर निर्माण में सहायक होते हैं।
0 Comments