... खबर पत्रवार्ता : शरबकोंबो विद्यालय से बच्चे छत्तीसगढ़ के टॉप 10 में आए तो मिलेगा 11 हजार का पुरस्कार-प्रिया जैन,जनपद सदस्य ने किया ध्वजारोहण।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

Breaking News

📰 ताज़ा खबर: प्रधानमंत्री ने नई योजना की घोषणा की | मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया | शेयर बाजार में तेज़ गिरावट

खबर पत्रवार्ता : शरबकोंबो विद्यालय से बच्चे छत्तीसगढ़ के टॉप 10 में आए तो मिलेगा 11 हजार का पुरस्कार-प्रिया जैन,जनपद सदस्य ने किया ध्वजारोहण।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता, 15 अगस्त 2025

स्वतंत्रता दिवस का पर्व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरबकोंबो में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती प्रिया सुरेश जैन ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सरपंच, उपसरपंच, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने नाटक, नृत्य, भाषण और गीत जैसी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। समय-समय पर अतिथियों द्वारा प्रतिभागी बच्चों को मंच से पारितोषिक प्रदान किया गया।

अपने संबोधन में उपसरपंच सुरेश जैन ने कहा कि विद्यालय पिछले कई वर्षों से उत्कृष्ट परिणाम दे रहा है। उन्होंने घोषणा की कि यदि इस वर्ष विद्यालय से कोई विद्यार्थी सीजी टॉप 10 में स्थान प्राप्त करता है तो उसे ₹11,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने संस्था के लिए ₹5,100 की राशि प्रदान की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

सरपंच श्रीमती शशि किरण एक्का ने बच्चों को पढ़ाई में विशेष रुचि रखने और उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में भी योगदान देने का अनुरोध किया।

विद्यालय के छात्रों ने मंच शेड निर्माण और पहुँच मार्ग निर्माण की मांग रखी। जनपद सदस्य श्रीमती प्रिया जैन ने विद्यालय मंच के लिए शेड निर्माण का आश्वासन देते हुए सड़क के लिए शासन से मांग करने की बात कही। उन्होंने सहयोग स्वरूप ₹5,000 की राशि भी प्रदान की। इसी क्रम में श्रीमती रजनी देवी जैन ने संस्था को ₹1,100 का योगदान दिया।

कार्यक्रम के दौरान इको क्लब के कार्यों की सराहना की गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान के तहत एक-एक पेड़ ट्री गार्ड सहित लगाने का संकल्प लिया। सभी ने विद्यालय परिसर में ट्री गार्ड में लगे पौधों का अवलोकन कर इको क्लब के प्रयासों की प्रशंसा की।

अंत में संस्था के प्राचार्य एनपी रात्रे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया है और भविष्य में भी संस्था के विकास के लिए आपका सहयोग अपेक्षित रहेगा।

उक्त कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती शशि किरण एक्का, उपसरपंच सुरेश जैन, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष अमृत दास, नंदकिशोर गुप्ता, राजेश एक्का, श्रीमती रजनी देवी जैन, विजय नायक, बलप यादव, जय प्रकाश नायक, ग्राम पंचायत सरबकोंबो के गणमान्य नागरिको का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट