जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 31 जुलाई 2025
भारतीय जनता पार्टी दुलदुला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी सिंह ने थाना दुलदुला में एक लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए डॉ. रवीन्द्र सिंह के विरुद्ध सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि डॉ. रवीन्द्र सिंह, जो पशुचिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं, उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और प्रधानमंत्री की गरिमा के खिलाफ है।
श्रीमती सरोजनी सिंह ने मांग की है कि संबंधित टिप्पणी की जांच कराई जाए और डॉ. रवीन्द्र सिंह के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की जाए। साथ ही, उन्होंने इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए असहनीय बताया है।
शिकायत के साथ सोशल मीडिया की कथित टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया गया है। पत्र पर क्षेत्र आसपास के भाजपा कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं, जो इस मामले को लेकर एकमत से विरोध दर्ज कर रहे हैं। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर जांच शुरू करने की बात कही है।
0 Comments