जशपुर,टीम पत्रवार्ता, 11 जुलाई 2025
एक सोती हुई महिला के साथ घर में घुसकर छेड़खानी करने के मामले में अमरजीत भगत पर एफआईआर दर्ज कर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला है बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापारा का जहां एक महिला के घर में रात के करीब 1:50 बजे घुसकर आपत्तिजनक हरकत करने वाले युवक अमरजीत भगत के खिलाफ नारायणपुर थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 332(ग) के तहत अपराध क्रमांक 147/ 2025 दर्ज किया गया है।
पीड़िता महिला ने अपने शिकायत में बताया कि उनका पति बाहर नौकरी करता है और वह घर में अकेले अपने ससुर के साथ रहती हैं। घटना की रात जब वह अपने कमरे में सो रही थीं, तभी अमरजीत भगत चुपके से कमरे में घुस आया और उसके कपड़ों को खोलने की कोशिश करने लगा।जब पीड़िता की नींद खुली, तो आरोपी पलंग के नीचे छिप गया। पीड़िता ने तुरंत शोर मचाया, जिससे उनके ससुर और आस-पड़ोस के लोग आ गए और आरोपी को मौके पर पकड़ लिया गया।
पीड़िता ने यह भी बताया कि अमरजीत पहले भी दो बार उनके घर में घुस चुका है, लेकिन पंचायत स्तर पर समझाइश देकर छोड़ दिया गया था। इस बार उसकी हरकतों का वीडियो सबूत भी मौजूद है जिसमें उसकी निडरता स्पष्ट दिखाई दे रही है।
गांव के पंचों और परिजनों की उपस्थिति में आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया।मामले की जांच सउनि रामनाथ राम द्वारा की जा रही है।न्याय की मांग कर रही पीड़िता ने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं। जशपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
।। टीम पत्रवार्ता।।
0 Comments