... खबर पत्रवार्ता : जशपुर पुलिस की दोहरी कार्रवाई : मंदिर में चोरी का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, अवैध शराब के साथ एक और हिरासत में।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : जशपुर पुलिस की दोहरी कार्रवाई : मंदिर में चोरी का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, अवैध शराब के साथ एक और हिरासत में।

 

 जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 10 जुलाई 2025

जशपुर पुलिस ने जिले में दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मंदिर चोरी के आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक अन्य मामले में 08 लीटर देसी कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

मंदिर दान पेटी चोरी 

दिनांक 10 जुलाई को प्रार्थी दीपांशु अग्रवाल (28 वर्ष, निवासी लुड़ेग) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि हनुमान मंदिर लुड़ेग की दान पेटी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़कर उसमें रखे लगभग 20-25 हजार रुपये चुरा लिए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना के समय सद्दाम खान (19 वर्ष, ग्राम रायकेरा कदमटिकरा, थाना सीतापुर, जिला अंबिकापुर) को मंदिर के आसपास घूमते देखा गया था। पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर आरोपी को सीतापुर से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया, उसके कब्जे से ₹4,720 नगद बरामद किए गए। शेष राशि खर्च कर दिए जाने की बात कही गई, जिसकी जांच जारी है।

अवैध शराब बरामद

दिनांक 9 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना कुनकुरी पुलिस ने अनिल मिंज (46 वर्ष, निवासी बेहराटोली, कुनकुरी) को एक प्लास्टिक डिब्बे में 08 लीटर देसी कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा। वह शराब लेकर बिक्री हेतु शंकर नगर की ओर आ रहा था। आरोपी से जब वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस टीम की भूमिका

इन मामलों की कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश यादव, प्रधान आरक्षक दलेश्वर यादव, गोविंद यादव व आरक्षक विनोद तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह का बयान

 “जशपुर पुलिस द्वारा लुड़ेग मंदिर चोरी व कुनकुरी क्षेत्र में अवैध शराब के मामलों में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, और पुलिस अपराध के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करती रहेगी।”

 जशपुर पुलिस – अपराध के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट