... खबर पत्रवार्ता : भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरु हुई भगवान चित्रगुप्त जी की प्राणप्रतिष्ठा,तीन दिनों तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राजपुरोहित कराएंगे प्राण प्रतिष्ठा,नगर में हुआ शक्ति का संचार,चित्रांश समाज की महिलाओं ने सिर पर धारण किया कलश।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

खबर पत्रवार्ता : भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरु हुई भगवान चित्रगुप्त जी की प्राणप्रतिष्ठा,तीन दिनों तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राजपुरोहित कराएंगे प्राण प्रतिष्ठा,नगर में हुआ शक्ति का संचार,चित्रांश समाज की महिलाओं ने सिर पर धारण किया कलश।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,24 जनवरी 2024

By योगेश थवाईत

कायस्थ समाज के द्वारा जशपुर के सारुडीह में निर्मित कराए गए श्री चित्रगुप्त जी भगवान के भव्य मंदिर में मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान से पूजा अर्चना किया जाएगा। 

उक्ताशय की जानकारी देते हुवे कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंहा ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 24 जनवरी से किया गया है।

कार्यक्रम के शुभारंभ दिवस पर कायस्थ समाज की चित्रांश महिलाओं द्वारा पक्कीडांडी से जल लेकर कलश यात्रा निकाला गया।यह कलश यात्रा महाराजा चौक,बस स्टैंड,पुरानी टोली होते हुवे सारुडीह चौक स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।जहां राजपुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और विधिविधान से पूजा अर्चना शुरू किया गया,यहां राजपुरोहितों के द्वारा गौरी गणेश पूजन,वेदी प्रतिष्ठा,जलाधिवास, अन्नाधिवास,फलाधिवास पश्चात आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंहा ने बताया कि श्री चित्रगुप्त जी भगवान मंदिर में भगवान श्री चित्रगुप्त जी और माता दुर्गा जी दोनो का मूर्ति स्थापना अलग अलग किया जा रहा है।राजपुरोहितों के द्वारा उक्त तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। 

कार्यक्रम के दूसरे दिन पौष शुक्ल पक्ष-पूर्णिमा,दिन गुरूवार, दिनांक 25.01.2024 को गौरी गणेश वेदी पूजन, शर्कराधिवास, शैय्याधिवास, शिखर कलश पूजन, इन्द्रध्वज पूजन, प्रसाद अभिषेक पश्चात आरती किया जायेगा और कार्यक्रम के अंतिम दिन माघ कृष्ण पक्ष-प्रतिपदा दिन शुक्रवार, दिनांक 26.01.2024 को गौरी गणेश वेदी पूजन, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा, पूजन, श्रृंगार, हवन, आरती, नगरभ्रमण, भण्डारा एवं मूर्ति स्थापना की जायेगी। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से प्रसाद वितरण एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब