... CRIME : निर्माणाधीन सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार,बगीचा के रहने वाले आरोपी अजय सोनी एवं चंदन डोम ने ऐसे की थी चोरी,आरोपियों के विरूद्ध यहाँ दर्ज है अपराध।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

CRIME : निर्माणाधीन सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार,बगीचा के रहने वाले आरोपी अजय सोनी एवं चंदन डोम ने ऐसे की थी चोरी,आरोपियों के विरूद्ध यहाँ दर्ज है अपराध।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,19  जुलाई 2022 

निर्माणाधीन सूने मकान में प्रवेश कर लोहे का खिड़की ग्रिल समेत आठ हजार नगदी चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया हुआ लोहे का खिड़की ग्रिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त किया है। थाना नारायणपुर में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 78/2022 धारा 454, 380, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी दुर्योधन यादव उम्र 45 वर्ष निवासी कुरकुंगा ने दिनांक 18.07.2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के दिन में लगभग 4:00 बजे इसके निर्माणाधीन मकान में दो अज्ञात व्यक्ति प्रवेश किये और वहां रखे 02 नग लोहे का खिड़की ग्रिल चोरी कर मोटरसाइकिल में रख कर भाग रहे थे, परिवार के अन्य लोग एवं ग्रामीणों द्वारा उन अज्ञात व्यक्तियों का पीछा किया गया, जिन्हें पकड़कर पूछने पर अपना नाम अजय सोनी एवं चंदन डोम  बताए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 454, 380, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना नारायणपुर स्टाफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर उक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त चोरी के अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उनके कब्जे से चोरी किया हुआ लोहे का ग्रिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG 14 ME 3706 को जप्त किया गया। 

आरोपीगण 1-अजय सोनी उम्र 23 साल एवं 2-चंदन डोम उम्र 20 साल दोनों निवासी हेठ गम्हरिया बगीचा, थाना बगीचा को दिनांक 18.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।  विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक जगसाय पैंकरा, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, आर. 659 सुरेश टंडन, आर. 532 जगदीश मरावी, आर. 498 पूरन पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब