... ब्रेकिंग जशपुर : शराब लेने गया युवक,मतवाला हुआ स्कार्पियो, चढ़ा नशा, नदी के पुल से नीचे जा गिरी स्कार्पियो, देखिए पूरा मामला।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग जशपुर : शराब लेने गया युवक,मतवाला हुआ स्कार्पियो, चढ़ा नशा, नदी के पुल से नीचे जा गिरी स्कार्पियो, देखिए पूरा मामला।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,29 अप्रैल 2022

BY योगेश थवाईत

जशपुर जिले के बगीचा में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक स्कार्पियो वाहन डोडकी नदी के पुल के नीचे नदी में जा गिरा।फिलहाल स्कार्पियो को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

दरअसल बगीचा का अंग्रेजी शराब दुकान नदी के किनारे स्थित है।यहां पुल के पहले युवक स्कार्पियो वाहन खड़े करके दुकान की ओर गया और देखते ही देखते स्कार्पियो वाहन नदी की ओर लुढ़क गया और नदी के बीच धार में अटक गया।

अचानक हुए इस हादसे में हांलाकि कोई जनहानि नहीं हुई वहीं वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।घंटो नदी के पुल पर भीड़ जमी रही और देखने वालों का तांता लग रहा।इस दौरान यातायात भी बाधित हुई।

हांलाकि बाद में पुलिस मौके पर पंहुच गई और यातायात को व्यवस्थित किया गया।

फिलहाल ऐसे हादसों से सबक लेकर व्यवस्थित पार्किंग में ही वाहनों को लगवाने के प्रयास होना चाहिए ताकि कभी कोई गंभीर हादसा न हो।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट