... महिला सुरक्षा : पुलिस ने समझाया कैसे होगी सुरक्षा,अब महिलाएं कर सकेंगी मोबाईल से शिकायत,नहीं लगाना होगा थाने का चक्कर,छत्तीसगढ़ पुलिस ने तैयार किया मोबाईल एप्प,महिला अपराधों पर होगी त्वरित कार्यवाही.......देखिए डाऊनलोड लिंक

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

महिला सुरक्षा : पुलिस ने समझाया कैसे होगी सुरक्षा,अब महिलाएं कर सकेंगी मोबाईल से शिकायत,नहीं लगाना होगा थाने का चक्कर,छत्तीसगढ़ पुलिस ने तैयार किया मोबाईल एप्प,महिला अपराधों पर होगी त्वरित कार्यवाही.......देखिए डाऊनलोड लिंक

 


पत्थलगांव,टीम पत्रवार्ता,08 अप्रैल 2022 

By  प्रदीप ठाकुर

महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप का जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।पत्थलगांव पुलिस के द्वारा श्याम मंदिर प्रांगण में चल रही श्याम भजन संध्या मे पत्थलगांव एसडीओपी मयंक तिवारी, टीआई एनएल राठिया के द्वारा महिला व बालिकाओं को इसकी जानकारी दी गई साथ ही महिला व बालिकाओं को सामान्य कानून सायबर अपराध के संबंध में समझाया गया। 

इस दौरान उपस्थित लोगों के मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर एप किस प्रकार से कार्य करता है एवं इसमें क्या-क्या सुविधाएं हैं इमरजेंसी में ऐप का प्रयोग के बारे में बताया गया ।एसडीओपी मयंक तिवारी ने अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की कड़ी में अभिव्यक्ति ऐप के संचालन व फंक्शन सिस्टम के बारे में बताया गया कि महिलाएं थाना में बिना आये इस ऐप से शिकायत कैसे कर सकते हैं कहीं से भी अपना शिकायत कर सकते हैं अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर श्याम सेवा समिति के सदस्यों के अलावा हजारों की संख्या में महिलाएं और बालिकाएं उपस्थित  रहीं।

अपने मोबाईल में अभिव्यक्ति एप्प  डाऊनलोड करने के लिए नीचे  दिए गए लिंक पर क्लिक कर इंस्टाल करें 

डाउनलोड abhivyakti


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब