... CRIME : दान पेटी से रकम चोरी करने वाले आरोपी को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार,दुर्गा मंदिर से हुई थी चोरी,आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया जेल। .

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

CRIME : दान पेटी से रकम चोरी करने वाले आरोपी को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार,दुर्गा मंदिर से हुई थी चोरी,आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया जेल। .

 


पत्थलगांव ,टीम पत्रवार्ता,06  मार्च 2022 

BY  प्रदीप ठाकुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रयागराज अग्रवाल निवासी पत्थलगांव के द्वारा दिनांक 01.03.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.02.2022 के रात्रि किसी अज्ञात चोर के द्वारा मंदिर में घुसकर जाली तोड़कर अंदर घुसकर मंदिर अंदर रखा दान पेटी का ताला लोड़कर उसमें रखे दान पैसा करीबन 25,000/- रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में 70 / 2022 धारा 457,380 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आज दिनांक 06.03.2022 को मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बुढाडांड बरपारा का समीर टोप्पो मेंला में बिना काम किये पैसे लेकर खर्चा कर रहा था कि सूचना पर ग्राम बुढ़ाडांड बरपारा जाकर समीर टोप्पो का पता तलाश करने पर अपने गांव में मिला जिसे पूछताछ हेतु थाना लाया गया, थाना में पूछताछ करने पर अपने मेमो० कथन में दुर्गा मंदिर पत्थलगांव में चोरी करना स्वीकार किया तथा मेमो० कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का हथौड़ा, पहने जैकेट एवं 2000/- रूपये नगदी रकम को पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 06.03.2022 को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा गठित विशेष टीम निरी० ओम प्रकाश ध्रुव, और निरी. एन०एल० राठिया, उप निरी. ललित सिंह नेगी, प्र०आर० 375 प्रेम प्रकाश कुर्रे, आर. क्रं. 748 भवानी लाल कहरा, आर.616 प्रमोद जोल्ह, आर.740 सोनू सिंह, आर. 555 शोभित साय, आर.668 कमलेश्वर पैंकरा की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब