... "छत्तीसगढ़ " के जशपुर में आया चौंकाने वाला मामला,मेले के बहाने ले गए बच्चे को और ननिहाल पक्ष ने करा दिया सुन्नत..? पिता ने कहा डर से अब तक नहीं आया था सामने,समाज के साथ पंहुचे थाने,करने लगे कार्यवाही की मांग,एडिशनल SP ने कहा मामला संवेदनशील,पुलिस हर पहलु की जाँच कर रही है,सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील ......?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

"छत्तीसगढ़ " के जशपुर में आया चौंकाने वाला मामला,मेले के बहाने ले गए बच्चे को और ननिहाल पक्ष ने करा दिया सुन्नत..? पिता ने कहा डर से अब तक नहीं आया था सामने,समाज के साथ पंहुचे थाने,करने लगे कार्यवाही की मांग,एडिशनल SP ने कहा मामला संवेदनशील,पुलिस हर पहलु की जाँच कर रही है,सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील ......?

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,10 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सन्ना में बच्चे का सुन्नत कराए जाने के बाद पिता के साथ सामाजिक लोगों ने थाने पंहुचकर पुलिस से अर्जी लगाईं है।दरअसल हिन्दू युवक और मुस्लिम युवती ने प्रेम विवाह किया जिसके बाद दोनों से 2 बच्चे हुए जिसमें एक पुत्र है दूसरी पुत्री।घटना नवम्बर की बताई जा रही है जब बच्चे की मां ने मेले के बहाने ले जाकर अपने मायके वालों के साथ मिलकर बच्चे की सुन्नत करा दी

अब जब यह बात समाज के अन्य लोगों को पता चली तो बच्चे के पिता अपने समाज के साथ अपनी अर्जी लेकर सन्ना पुलिस के पास पंहुच गए और धर्मान्तरण का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे।हांलाकि घटना नवम्बर की है और घटनास्थल सरगुजा में है अब जनवरी में मामला पुलिस के बाद पंहुचा है लिहाजा इस संवेदनशील मामले में पुलिस हर पहलु की जाँच कर रही है

इस बेहद संवेदनशील मामले में जशपुर की एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय का कहना है कि मामले में बच्चे के पिता के आवेदन पर जाँच की जा रही है।सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।उन्होंने इस मामले को संवेदनशील बताते हुए सभी से सामाजिक सद्भाव व शांति बनाए रखने की अपील की है।उन्होंने जाँच उपरांत तथ्यों के सामने आने के बाद कार्यवाही की बात कही है

इधर देर शाम तक बच्चे के पिता चितरंजन सोनवानी समाज के अन्य लोगों के साथ सन्ना थाने में कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े हुए हैंपिता चितरंजन का कहना है कि उसके और बच्चे की मर्जी के बिना धर्मान्तरण के उद्देश्य से उसके बच्चे का खतना करा दिया गया जिससे वे व्यथित हैं और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।मामला नाबालिग बच्चे से जुड़ा होने के कारण काफी गंभीर है लिहाजा अन्य जाँच संस्थाओं द्वारा भी जाँच की बात कही जा रही है

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब