... IMAPCT पत्रवार्ता : जिला प्रशासन के निर्देश पर हरकत में आई चिरायु की टीम,गंभीर बिमारी से पीड़ित बच्चों के घर तक पंहुचा दल,अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में किया गया भर्ती,प्रारम्भिक जांच व ईलाज शुरु.....पत्रवार्ता ने प्रमुखता से इस समस्या के साथ विभागीय लापरवाही को किया था उजागर....?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

IMAPCT पत्रवार्ता : जिला प्रशासन के निर्देश पर हरकत में आई चिरायु की टीम,गंभीर बिमारी से पीड़ित बच्चों के घर तक पंहुचा दल,अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में किया गया भर्ती,प्रारम्भिक जांच व ईलाज शुरु.....पत्रवार्ता ने प्रमुखता से इस समस्या के साथ विभागीय लापरवाही को किया था उजागर....?

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,20 जनवरी 2022

BY योगेश थवाईत 

जशपुर जिले में चिरायु जैसी शासन की महत्वकांक्षी योजना में लापरवाही की खबर प्रकाशित किए जाने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर चिरायु की टीम हरकत में आई और पीड़ित व प्रभावित बच्चों को ईलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में पिछले तीन वर्षों से चिरायु के तहत सर्वे का कार्य प्रभावित है वहीँ दिल में छेद जैसी बीमारी से पीड़ित बच्चों के केस पिछले तीन साल से लंबित पड़े हुए हैं। जिसके कारण बच्चों को चिरायु योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।वहीँ जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत कुटमा व भादू गाँव के 3 बच्चों के बीमार होने की खबर प्रकाशित होने के बाद बगीचा का चिरायु दल हरकत में आया और एएमओ रजनीकांत सारथी,एमएलटी संदीप यदुवंशी व फार्माशिष्ट प्रशांत अनंत की टीम ने प्रभावित बच्चों के घर तक पंहुचकर आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कालेज में एडमिट कराया

संदीप यदुवंशी ने बताया कि बच्चों के प्रारम्भिक जांच के लिए उन्हें भर्ती कराया गया है जहाँ से जाँच रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों के निर्देश पर आगे के ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी

बहरहाल जिला प्रशासन के निर्देश पर तीन बच्चों के ईलाज की पहल निश्चित ही सराहनीय है।जरुरत है जशपुर जिले के सभी विकासखंडों में चिरायु के लंबित मामलों को पूरा करने की जिससे बच्चों का ईलाज समय पर हो और शासन की महत्वकांक्षी योजना का लाभ सभी प्रभावित बच्चों को मिल सके। 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब