... जाँच की मांग : मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार मामले में निष्पक्ष जाँच की मांग," झूठे केस में फंसाकर बदनाम करने की रची गई साजिश",मामले में जाँच व कार्यवाही की मांग......पढ़िये पुरी खबर....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

जाँच की मांग : मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार मामले में निष्पक्ष जाँच की मांग," झूठे केस में फंसाकर बदनाम करने की रची गई साजिश",मामले में जाँच व कार्यवाही की मांग......पढ़िये पुरी खबर....

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,08 जनवरी 2022

जिले के बगीचा जनपद पंचायत के अंतर्गत बासेन में मनरेगा के तहत हुए भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।जनपद पंचायत की जांच टीम द्वारा बासेन में जांच के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद पंचायतकर्मियों में हडकंप है।उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार की शिकायत करने वालों के साथ मारपीट के बाद  22 लोगों के खिलाफ मामले में नामजद शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है वहीँ दुसरे पक्ष से सुसन्ना मिंज ने पांच के खिलाफ थाने में शिकायत की है।मामले में संजय पाठक ने अपना पक्ष रखते हुए इसे झूठी शिकायत बताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जाँच की मांग की है

शिकायत कर्ताओं ने मारपीट के बाद तत्काल बगीचा थाने में इसकी सुचना दी और रोजगार सहायक सुधीर मिंज,पंच अजय तिग्गा,इस्मैल मिंज/ रिमिश, सूरज मिंज / लेओस,मंगत राम / असारू, हेलारियुस/ ललु,बलसाय/झरू,रोशन लकड़ा/ सिलबानुस,अमलदास/बिरसाय,देवनिश मिंज / नजारियुस,संजू एक्का/गबेल,प्रभात लकड़ा / रोमन,अतीश मिंज / मोहन,अमित एक्का/लोरेन्स,अनिल केरकेट्टा / सामेल,मनीष मिंज / संतोष,गुलशन एक्का / एडमोन, जेम्स मिंज / थेदोर, प्रफुल्ल मिंज / बरथोलोमी, जोन तिर्की / फिलमोन,सेबेस्तिायान (तन्तु)/हेलारियुस,अनुप मिंज / तेओफिल के खिलाफ नामजद शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की।

झूठी शिकायत की जाँच हो

गाँव की महिला सुसन्ना मिंज ने शिकायतकर्ताओं के आवेदन दिए जाने के बाद बगीचा थाने में 5 लोगों के खिलाफ शिकायत आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की जिसमें उसने बताया है कि 05 जनवरी को जनपद पंचायत की टीम बासेन में जाँच करने के लिए आई हुई थी।इस दौरान शिकायत के पक्ष कमजोर आने लगे जिसके बाद संजय पाठक,आदित्य मिंज,अल्विस मिंज ,फिल्मोन बेक,रिमजियुस बेक के द्वारा पंचायत भवन के अन्दर मारपीट व गाली गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पंहुचाया गया है।

आरोपों पर रखा अपना पक्ष 

सुसन्ना मिंज के आरोपों को संजय पाठक ने एक सिरे से ख़ारिज करते हुए बगीचा थाने में आवेदन देते हुए निष्पक्ष जाँच की मांग की है।थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया है किउन पर झूठा आरोप लगाया गया है जबकि घटना वाले दिन वे ढेंगुरजोर में अपना काम करा रहे थे।महिला के द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने विवाद का वीडियो होने का दावा किया है। 



Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब