... ब्रेकिंग जशपुर : "लौह उद्योग, स्टील प्लांट" समेत विभिन्न विषयों पर "जनजातीय सुरक्षा मंच" की महारैली कल,कांसाबेल में होगा आयोजन,रैली के बाद आमसभा में पूर्व मंत्री गणेश राम भगत रखेंगे अपनी बात....? प्रशासन अलर्ट

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग जशपुर : "लौह उद्योग, स्टील प्लांट" समेत विभिन्न विषयों पर "जनजातीय सुरक्षा मंच" की महारैली कल,कांसाबेल में होगा आयोजन,रैली के बाद आमसभा में पूर्व मंत्री गणेश राम भगत रखेंगे अपनी बात....? प्रशासन अलर्ट

जशपुर, टीम पत्रवार्ता,09 अक्टूबर 2021

By योगेश थवाईत

सरकार की औद्योगिक नीति से जशपुर जिले को सुरक्षित रखने के लिये स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर अखिल भारतीय जनजातीय सुरक्षा मंच लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है।टाँगर गांव में लगने वाले कुदरगढ़ी स्टील प्लांट समेत अन्य उद्योगों को लेकर 10 अक्टूबर को कांसाबेल में जनजातीय सुरक्षा मंच के नेतृत्व में महारैली व आमसभा का आयोजन किया गया है।

अखिल भारतीय जनजातीय सुरक्षा मंच के उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी (रा) बगीचा को रैली एवं आम सभा की सूचना दी गई है।जिसमें बताया गया है कि 10.10.2021 को दिन रविवार समय दोपहर 12 बजे से सायं लगभग 5.00 बजे तक अखिल भारतीय सुरक्षा मंच के बेनर तले विभिन्य विषयों को लेकर एक दिवसीय रैली एवं आम सभा का आयोजन कन्या शाला मैदान विकासखण्ड कांसबेल में आयोजित है।जिसमें हजारो कि संख्या में महिला पुरुष भाग लेंगे।

लगभग 12.00 बजे से कन्या शाला मैदान में लोगो का आना जाना प्रारंम्भ होगा वहीं लगभग दोपहर 2.00 बजे कन्या शाला मैदान से रैली निकल कर मुख्य मार्ग में पहुंच कर जशपुर रोड होते हुऐ बस स्टेट होकर पुन: रैली कन्या शाला मैदान में वापस पहुँच कर आम सभा में परिवर्तित हो जाएगी। 

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश राम भगत राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच,पूर्व मंत्री छ.ग. शासन तथा साथ में राम प्रकाश पाण्डे अधिवक्ता एवं संरक्षक जिला जशपुर समेत अन्य जिले व राज्य के प्रमुख गण सम्मिलित होंगे।

उक्त रैली को लेकर प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट है वहीं पुलिस के द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब