... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : SBI के अधिकारी ने हारी जिंदगी की जंग,12 दिनों तक AIMS के कोविड केयर में रखने के बाद हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में किया गया था भर्ती "स्वस्थ होने के बाद थी निमोनिया की शिकायत...

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : SBI के अधिकारी ने हारी जिंदगी की जंग,12 दिनों तक AIMS के कोविड केयर में रखने के बाद हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में किया गया था भर्ती "स्वस्थ होने के बाद थी निमोनिया की शिकायत...

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,14 मई 2021

जशपुर जिले के बगीचा,पत्थलगांव के साथ वर्तमान में रायगढ़ के एसएमई ब्रांच में सेवा दे रहे  एसबीआई के स्केल 2 अधिकारी हर्ष तिग्गा का निधन हो गया है।वे 39 वर्ष के थे।रायगढ़ में पिछले 14 अप्रैल को उनकी तबियत खराब हुई थी जिसके बाद 20 अप्रैल को उन्होंने कोविड टेस्ट कराया जिसमें वे पॉजिटिव आए थे

जिसके बाद से वे होम आइसोलेशन में दवा ले रहे थे।3-4 दिनों बाद उन्हें साँस लेनें में दिक्कत होने लगी जिसके बाद उन्हें एम्स रायपुर के कोविड केयर में रखा गया।यहाँ लगभग 12 दिनों तक वे भर्ती रहे जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था।अचानक उनकी तबियत फिर से बिगड़ने लगी और निमोनिया की शिकायत पर उन्हें पिछले 6 मई को रामकृष्ण केयर में भर्ती किया गया।इस दौरान उनके सहमित्रों के साथ उनकी व्हाट्सअप पर बात होती रही।उन्होंने स्वास्थ्य में सुधार होने की बात कही थी

08 मई के बाद मित्रों के साथ बातचीत बंद हो गई और उनकी तबियत अधिक खराब हो गई।अंततः13 मई की शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया

वे सरगुजा जिले के सीतापुर के रहने वाले थे।आज कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनके अंतिम संस्कार किया गया।स्थानीय एसबीआई बगीचा ब्रांच के सभी स्टाफ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दुखद घटना से स्थानीय लोगों में शोक व्याप्त है।वे मिलनसार प्रकृति के थे और अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार और सजग रहते थे।बगीचा में सेवा देने के बाद उनका तबादला पत्थलगांव हुआ था और वर्तमान में वे रायगढ़ में अपनी सेवा दे रहे थे  

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट