... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : ब्राम्हण समाज के विरूद्ध अनर्गल एवं अभद्र टिपण्णी करने वाले रिटायर्ड शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज,समाज विशेष को अपमानित कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाने का मामला...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : ब्राम्हण समाज के विरूद्ध अनर्गल एवं अभद्र टिपण्णी करने वाले रिटायर्ड शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज,समाज विशेष को अपमानित कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाने का मामला...

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,18 मई 2021

जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में  ब्राम्हण समाज को अपमानित कर धार्मिक भवनाओं को ठेस पंहुचाने के मामले  में पत्थलगांव पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले रिटायर्ड शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कर लिया है

पुलिस सूत्रों से पत्रवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष अंकित शर्मा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि दीवानपुर निवासी जेपी यादव रिटार्यड शिक्षक के द्वारा सोशल मिडिया में ब्राम्हण समाज के विरूद्ध अनर्गल एवं अभद्र टिम्पणी सोशल मिडिया पोस्ट कर ब्राम्हण समाज को अपमानित कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाते हुए धर्म मूलवंश जाति व समुदाय को लेकर शत्रुता की भावना उत्पन्न किया गया है

उसके द्वारा सोशल मिडिया में ब्राम्हण समाज के विरूद्ध अनर्गल एवं अभद्र टिप्पणी किया गया है जिससे सामाजिक एकता पर वार हुआ हैसोशल मिडिया में इस प्रकार का पोस्ट डालने से समाज अपमानित हुआ है।शिकायत आवेदन में बताया गया है कि आरोपी रिटा.शिक्षक जेपी यादव के द्वारा महाकूल समाज यूवा इकाई नामक वाट्रसप ग्रुप में ब्राम्हणो को लेकर  बेहद ही अपमान जनक पोस्ट किया गया है जिससे की मेरे साथ साथ पूरा ब्राम्हण समाज आहत है। 

महाकूल समाज यूवा इकाई वाट्रसप ग्रुप का एडमिन अरूण नागवार है जिसने सड़यंत्र के तहत युवाओ के ग्रुप में 75 वर्षिय जे . पी यादव को जोड़कर जानबूझ कर समाजिक द्वेष फैलाने का कार्य किया है। जिसपर कड़ी कार्यवाही की मांग अंकित शर्मा द्वारा की गई थी

मामले में पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने पत्रवार्ता को बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले रिटायर्ड शिक्षक पर आईपीसी की धारा 295ए,505(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब