... अपराध : "चोरों ने पत्रकार" को भी नहीं बख्शा,रात के अंधेरे में महंगी बाईक ले उड़े चोर,CCTV कैमरे से लगा सुराग,पुलिस सुरक्षा को लेकर उठने लगे सवाल...?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

अपराध : "चोरों ने पत्रकार" को भी नहीं बख्शा,रात के अंधेरे में महंगी बाईक ले उड़े चोर,CCTV कैमरे से लगा सुराग,पुलिस सुरक्षा को लेकर उठने लगे सवाल...?

पत्थलगांव, टीम पत्रवार्ता,17 मई 2021

BY प्रदीप ठाकुर

जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों के सक्रिय होने की खबर है।स्थानीय पत्रकार संजय तिवारी की अपाचे बाईक चोर ले उड़े।हांलाकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में उल्लेख है कि वह पत्थलगांव में दैनिक अंग्रेजी पत्रिका हितवाद का पत्रकार है।दो वर्ष उसने  दैनिक उपयोग के लिए अपाचे मोटर सायकल क्रमांक CG14MG8710 खरीदा था।

पुलिस सूत्रों से पत्रवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14/05/2021 को रात में उक्त बाईक को घर के सामने खड़े करके रखा था।खाना खाने के बाद में वह सो गया था ।15 मई की सुबह पत्रकार ने जब बाहर देखा तो उसकी बाईक घर के सामने नहीं थी। आस-पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला।

स्थानीय व्यापारी देवेश अग्रवाल के CCTV फुटेज को देखने से पता चला कि रात में 02 अज्ञात युवक द्वारा उसके अपाचे मो.सा. क्रमांक CG14MG8710 को चोरी करके ले जाया जा रहा है।

उक्त दोनों युवक कहां के थे यह पहचान नहीं आ रहा है।उक्त अज्ञात युवकों के खिलाफ पत्थलगांव पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।पत्थलगांव पुलिस ने पत्रवार्ता को बताया कि वह चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है।फिलहाल लॉक डाऊन लगा हुआ है ऐसे में चोर सक्रिय हो गए हैं,बताया जा रहा है कि पत्थलगांव के कुछ ट्रकों से भी सामान की चोरी हुई है हालांकि इसकी शिकायत थाने में नहीं हुई है।चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस को रात्रि गश्त बढ़ाने की जरुरत है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब